UP Murder: कौशांबी में लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम, दो के खिलाफ FIR
Kaushambi Crime News: सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से जबरनाथ ने मौके पर दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन जीवित समझकर इलाज के लिए जबरनाथ को अस्पताल ले गए.

UP Murder Case: पुरानी रंजिश में साइकिल सवार दूधिए की लोहे के रॉड से पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. कौशांबी सैनी कोतवाली इलाके में दिन दहाड़े हत्याकांड से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों के माध्यम से परिजनों को सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजन दूधिए को जीवित समझ कर इलाज के लिए अस्पताल भी ले गए. डॉक्टरों ने अस्पताल में दूधिए को मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित परिजन शव लेकर सीधे सैनी कोतवाली पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं. मृतक के भाई ने हत्या की तहरीर देकर दो युवकों पर आरोप लगाया है. पुलिस तहरीर लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है.
साइकिल सवार दूधिए की पीट-पीटकर हत्या
सैनी कोतवाली क्षेत्र के हिसामपुर माढो गांव निवासी 52 वर्षीय जबरनाथ साहू पुत्र स्वर्गीय प्रसाद दूध बेचने का कारोबार करता था. आस-पास के गांवों से दूध खरीद कर अझुवा कस्बे में डोर टू डोर बेचता. रोजाना की तरह जबरनाथ साहू साइकिल से दूध लेकर अझुवा कस्बे जा रहा था. घटना अथसराय रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज के पास सुबह करीब 10 बजे की है. हिसामपुर माढ़ो का रोहित कुमार साथी के साथ लाठी डंडे और रॉड से पुरानी रंजिश में गाली गलौज देते हुए दूधिए को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट में दूधिए को गंभीर चोटें लगी. लहूलुहान होकर जबरनाथ साहू जमीन पर गिर पड़ा. वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले. चीख-पुकार सुन घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हुई मौत
सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से जबरनाथ ने मौके पर दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन जीवित समझकर इलाज के लिए जबरनाथ को अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने जबरनाथ को मृत घोषित कर दिया. परिजन रोते बिलखते जबरनाथ के शव को लेकर सैनी कोतवाली पहुंच गए. भाई अमरनाथ ने रोहित और एक साथी के खिलाफ नामजद तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सबूत भी इकट्ठा किया. सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि थाना सैनी में सूचना मिली थी कि एक दूध बेचने वाले व्यक्ति को मारा पीटा गया है. ग्रामीण घायल को अस्पताल ले जा गए थे. डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था. परिजनों ने दो के खिलाफ नामजद तहरीर दी. तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई .
Source: IOCL





















