Basti News: बस्ती में अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की सात बाइक बरामद
UP News: बस्ती पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी की सात बाइक बरामद हुई हैं. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Basti News: उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. जिले की सोनहा थाने की पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय बाइक चोरों के गैंग को अरेस्ट किया है, इनके पास से चोरी की 7 बाइक पुलिस ने बरामद की है. यह गैंग रेकी कर पलक झपकते ही बाइक को उड़ा कर छू मंतर हो जाते थे. बस्ती जिले में कई बाइक चोरी की घटना में पुलिस को इस गैंग की तलाश थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर गैंग को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गैंग का सरगना कृष्णमणि पाण्डेय है, इस के दो अन्य साथी विक्रम गौतम और मुकेश यादव को पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस काफी समय से इस गैंग की तलाश कर रही थी, यह गैंग बस्ती में 7 बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे. बीते 26 दिसंबर को सोनहा के भानपुर में परीक्षा देकर निकले छात्र की बाइक चोरी हो गई थी. पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर किया था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने दो बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका, तीनों की निशानदेही पर चोरी की 7 बाइक पुलिस ने बरामद की. तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ कर रही कार्रवाई
इस कार्रवाई के बावत एएसपी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक चोर गैंग के तीन सदस्यों को अरेस्ट किया गया है, इनके पास से चोरी की 7 बाइक पुलिस ने बरामद की है. इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305, 303(2), 317(4), 318(2), 319(3), 336(3), 338, 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. जिले में बढ़ रही लगातार चोरी की वारदातों के बाद यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Milkipur Upchunav Result: मिल्कीपुर उपचुनाव का आज आएगा रिजल्ट, सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























