बस्ती में अंतर्जनपदीय डकैत गिरोह के सरगना समेत 6 बदमाश गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा भी बरामद
UP News: बस्ती पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन चारों तरफ से हुई घेराबंदी के कारण वे खुद को फंसा हुआ पाया. पुलिस ने मौके से गैंग के लीडर विनोद कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया.

बस्ती जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे अंतर्जनपदीय डकैत गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने छह शातिर डकैतों को गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है, जिसका जाल बस्ती और अयोध्या समेत कई जिलों में फैला हुआ था. कप्तानगंज पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई ने इस गिरोह की कमर तोड़ दी है.
दरअसल, 28 अगस्त को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती का प्रयास किया गया था. हालांकि, डकैत अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और मौके से भाग निकले थे. इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमें गठित की गई और गहन जांच शुरू हुई. पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी प्रिंस तिवारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस पूछताछ में प्रिंस तिवारी ने न केवल अपने पूरे गिरोह का खुलासा किया, बल्कि उनके ठिकानों की सटीक जानकारी भी दी. मुखबिर से मिली सटीक सूचना के बाद, देर रात कप्तानगंज पुलिस और स्वाट टीम ने पिकौरा सानी गांव में सनी देवल के ट्यूबवेल के पास घेराबंदी की.
गैंग लीडर सहित पांच अन्य अपराधी गिरफ्तार
पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन चारों तरफ से हुई घेराबंदी के कारण वे खुद को फंसा हुआ पाया. पुलिस ने मौके से गैंग के लीडर विनोद कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया, जो बस्ती जिले के हर्रैया का रहने वाला है. उसके साथ उसके पांच अन्य साथी अभय पाण्डेय, नवीन पाण्डेय, राधेश्याम, विशाल दूबे और अवनीश यादव उर्फ अम्बानी भी दबोच लिए गए. ये सभी बस्ती और अयोध्या के निवासी हैं.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि यह गिरोह अत्यंत शातिर है और इनकी कार्यशैली बेहद पेशेवर है. ये डकैती के लिए इनोवा जैसी महंगी कार का इस्तेमाल करते थे और वारदात को अंजाम देने के लिए आधुनिक उपकरण साथ रखते थे. इनके पास से बरामद सामानों की सूची भी इनकी आपराधिक मानसिकता को दर्शाती है.
इनोवा कार व हथियारों से भरा बैग बरामद
पुलिस ने इनके पास से एक टोयोटा इनोवा कार, एक पिस्टल, दो तमंचे, 8 जिंदा कारतूस और डकैती में इस्तेमाल होने वाले औजारों से भरा एक बैग बरामद किया है. इस बैग में सब्बल, सरिया, मोबाइल फोन और एक टैब भी मिला है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गैंग आसपास के जिलों में कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है और इनकी गिरफ्तारी से कई अनसुलझे मामलों के खुलासे होने की उम्मीद है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















