Basti News: बस्ती में बुलडोजर की कार्रवाई से टूटी भूमाफियाओं की कमर, करोड़ों की जमीन से अवैध कब्जा हटा गया
Land Mafia: एसडीएम शैलेश दुबे ने कहा कि करोड़ों की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को खाली कराया गया है, कई लोगों ने यहां पर अवैध तरीके से कब्जा किया था, जिसे हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया गया था.

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) में भू माफियाओं और अतिक्रमणकारियों पर जमकर बुलडोजर (Bulldozer) गरज रहा है. बुलडोजर कार्यवाई से लगातार भू माफियाओं की कमर टूट रही है. जहां-जहां अवैध कब्जा है वहां प्रशासन के अधिकारी बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने पहुंच रहे है और अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार (11 फरवरी) को जिला प्रशासन ने कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर भू माफियाओं को सरकार की ताकत का अहसास कराया.
सबसे पहले गड़गोड़िया मोहल्ले में सिंचाई विभाग की करोड़ों की संपत्ति पर कई साल से अवैध कब्जा था, जिसे खाली करने के लिए तहसील प्रशासन ने कई बार अल्टीमेटम दिया मगर कब्जेदारों पर कोई असर नहीं हुआ जिसके बाद आज तय कार्यक्रम के अनुसार जिला प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा और सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. बुलडोजर की गर्जना से भू माफिया लगातार पस्त हो रहे, सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में लेखपाल सतीश श्रीवास्तव सहित एसडीएम सदर तहसील शैलेश दुबे ने अवैध कब्जे को हटवा दिया और जमीन को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया.
करोड़ों की जमीन खाली कराई गई
एसडीएम शैलेश दुबे ने बताया कि करोड़ों की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को खाली कराया गया है, आशा देवी सहित कई अन्य लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसे हटाने के लिए कई बार नोटिस दी गई मगर उन्होंने कब्जा नहीं हटाया तो आज ये कार्यवाही की गई. इस अलावा कूदरहा ब्लॉक के दिहिकपुरा गांव में एक एकड़ की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला. ग्रामीणों ने बताया था कि चकरोड की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसे अब खाली करा लिया गया है.
सदर तहसील के नायब तहसीलदार घनश्याम ने बताया कि सरकारी जमीन को खाली करवाकर प्रधान को सौंप दिया गया है. लगातार बुलडोजर कार्रवाई से अब तक सरकार की कई करोड़ की हजारों बीघा जमीन को खाली कराया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- 'भारत पर पहला हक मुसलमानों का, यहीं हुई पैदाइश, दुनिया का सबसे पुराना धर्म है इस्लाम'- मौलाना मदनी का दावा
Source: IOCL





















