Bareilly News: बरेली में मेडिकल संचालक पर एसिड अटैक, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
UP News: बरेली में मेडिकल संचालक पर ग्राहक बनकर आये दो युवकों ने तेजाब डाल दिया. जिससे घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

Acid Attack in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एसिड अटैक का मामला सामने आया है. मेडिकल स्टोर पर बैठे युवक के ऊपर दो युवकों ने तेजाब डाल दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया. इसके बाद परिजनों ने युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां युवक जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहा है. तेजाब से झुलसा युवक का नाम अंकुश वर्मा है.
अंकुश हमेशा की तरह सोमवार दोपहर को अपने मेडिकल पर बैठा था. इसी दौरान दो युवक उसके मेडिकल पर दवा लेने के बहाने आये थे. मेडिकल संचालक अंकुश उस समय अपने मेडिकल पर बैठा था. इसी बीच दो युवकों में से एक युवक कुछ बोला , तभी पास में आकर अंकुश उसकी बात का जवाब देने लगा इतनी ही देर में दो आरोपियों में से एक आरोपी ने अंकुश के ऊपर गिलास में भरे तेजाब को उसके ऊपर फेंक दिया. तेजाब शरीर पर पड़ते ही अंकुश बैचेन हो गया. जब अंकुश तेजाब की जलन से तड़पने लगा तो परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो चुके थे.
पीड़ित के भाई ने पड़ोसियों पर जताया संदेह
वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित अंकुश वर्मा के भाई ने एसिड अटैक का संदेह अपने पड़ोसियों पर जताया है. अंकुश के भाई का कहना है कि रास्ते को लेकर उनकी पड़ोस के लोगों से रंजिश चल रही है. उन्होंने संदेह जताया है कि इस घटना के पीछे उनके पड़ोसियों का हाथ हो सकता है. मेडिकल संचालक अंकुश वर्मा पर एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
(बरेली से भीम मनोहर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: बसपा में बड़ा बदलाव, आकाश आनंद के पिता को लेकर मायावती ने किया ये ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























