बसपा में बड़ा बदलाव, आकाश आनंद के पिता को लेकर मायावती ने किया ये ऐलान
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी में बीते कई दिनों से निष्कासन और आगमन का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बसपा चीफ मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया है कि आनंद कुमार सिर्फ एक ही पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
बसपा चीफ ने लिखा- काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनन्द कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत.
उन्होंने लिखा- ऐसे में आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते रहेंगे. और अब उनकी जगह यूपी के ज़िला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई ज़िम्मेदारी दी गयी है.
सपा ने दी मायावती के फैसले पर प्रतिक्रिया
बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद व रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे. पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे.
बसपा चीफ के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल, अपने जो निर्णय लेता है उसकी स्थिरता के लिए जाना जाता है. जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय घंटे दर घंटे बदला जा रहा है तो उस पर क्या कहा जाए. यह उनका अपना विवेक है. काका ने कहा कि आज बहुजन समाज जान चुका है कि उनके मुद्दों पर सपा और उसके नेता अखिलेश यादव संघर्ष कर रहे हैं. काका ने बसपा समर्थकों को सपा में आने का न्योता भी दिया.
यूपी में आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ी खबर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में किया अहम ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















