बाराबंकी: महिला शक्ति हेल्प डेस्क की प्रभारी बनी 6 साल की अलीना, पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश
बाराबंकी में 6 साल की बच्ची अलीना सिद्दीकी को महिला शक्ति हेल्प डेस्क का प्रभारी बनाया गया. इस दौरान पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने बुके देकर अलीना का स्वागत किया.

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में 6 साल की मासूम अलीना सिद्दीकी महिला शक्ति हेल्प डेस्क की कोतवाली प्रभारी बनी. अलीना ने फीता काटकर महिला शक्ति हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया. पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में अलीना ने महिला हेल्प डेस्क फतेहपुर कोतवाली इंचार्ज का चार्ज भी संभाला. कुर्सी पर बैठने के बाद 6 साल की अलीना ने पुलिसकर्मियों जानकारी भी ली.
विशेष रूप से सुनी जाएंगी शिकायतें उत्तर प्रदेश में सभी जिले के थानों में महिला हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए थाना स्तर पर महिला हेल्प डेस्क में महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित शिकायतों को विशेष रूप से सुना जाएगा.

अलीना सिद्दीकी को बनाया गया प्रभारी बाराबंकी में भी इसी तरह महिला शक्ति हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई है. फतेहपुर कोतवाली में महिला शक्ति हेल्प डेस्क की शुरुआत के अवसर पर शुक्रवार को कस्बे की रहने वाली 6 साल की बच्ची अलीना सिद्दीकी को महिला शक्ति हेल्प डेस्क का प्रभारी बनाया गया.

अलीना का किया गया स्वागत महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 6 साल की मासूम अलीना सिद्दीकी को पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में डेस्क प्रभारी की कुर्सी पर बिठाया गया. अलीना ने ही फीता काटकर महिला शक्ति हेल्प डेस्क की शुरुआत की. इस दौरान पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने बुके देकर अलीना का स्वागत किया. चार्ज संभालने के बाद अलीना ने थाने पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों से जानकारी भी ली और उन्हें निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें:
UP: हर पुलिस थाने में महिलाओं के लिए बनेंगे 'सीक्रेट रूम', बिना संकोच कह सकेंगी अपनी बात- CM योगी
मिशन शक्तिः अब थाने में बेहिचक जा सकेंगी महिलाएं, हेल्प डेस्क के जरिए खुलकर कह सकेंगी बात, योगी ने की शुरुआत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























