फिलहाल बंद ही रहेंगे बांके बिहारी मंदिर के पट, मथुरा की स्थानीय अदालत ने ठुकराया अनुरोध
अदालत ने मंगलवार को इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए तय समय पर सुनवाई करने का निर्णय सुनाया है. मंदिर खुलवाने के लिए सोमवार को दो याचिकाएं पेश की गई थीं.

मथुरा. मथुरा के वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पट फिलहाल बंद ही रहेंगे. मथुरा की स्थानीय अदालत ने बांके बिहारी मंदिर को बंद रखने के संबंध में प्रबंधन द्वारा लिए गए निर्णय को तत्काल निरस्त करने का अनुरोध अस्वीकार कर दिया है.
इस संबंध में दायर की गई दो याचिकाओं की सुनवाई पूर्व निर्धारित 4 नवम्बर को होगी. अदालत ने मंगलवार को इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए तय समय पर सुनवाई करने का निर्णय सुनाया है. मंदिर खुलवाने के लिए सोमवार को दो याचिकाएं पेश की गई थीं. अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए मंदिर प्रबंधक के आदेश को तत्काल निरस्त करने संबंधी मांग खारिज कर दी.
बतादें कि बांके बिहारी मंदिर के कपाट रविवार को लगभग 7 महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. हालांकि, मंदिर के बाहर कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी. जिसके चलते अब गृह मंत्रालय के निर्देशों का पालन होने पर अगले आदेशों तक मंदिर को बंद रखने का फैसला लिया गया. मंदिर के कपाट खुलते ही गलियों में भारी भीड़ देखने को मिल रही थी. मंदिर प्रशासन ने मंदिर के अंदर तो समुचित व्यवस्था की थी लेकिन प्रशासन द्वारा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं थी.
ये भी पढ़ें:
मथुराः 7 महीने बाद रविवार को खुले थे बांके बिहारी मंदिर के कपाट, इस वजह से फिर हुए बंद
मथुरा: श्रद्धालुओं के लिए खुला बांके बिहारी मंदिर, उमड़ा जन सैलाब, नहीं दिखा महामारी का डर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























