Balrampur News: बलरामपुर में पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बढ़ीं मुश्किलें, गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
Balrampur: यूपी के पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर शुक्रवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि पूर्व सांसद, उनकी बेटी और दामाद फिलहाल बलरामपुर जिला जेल में बंद हैं.

Balrampur Latest News: पूर्वांचल की सियासत में बड़ा दखल रखने वाले पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी कोठी और जमीनों को कुर्क कर दिया है. जिला प्रशासन के मुताबिक यह संपत्ति अपराध से अर्जित की गई थी और उसे यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क किया गया है. प्रशासन ने कुर्की गई संपत्ति का आकलन करीब तीन करोड़ रुपए बताया है.
हालांकि पूर्व सांसद, उनकी बेटी और दामाद हत्या के मामले में अभी बलरामपुर जिला जेल में बंद हैं. जिले के तुलसीपुर के रहने वाले पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान व दामाद रमीज हत्या के एक मामले में बलरामपुर जिला जेल में बंद हैं और अब बलरामपुर जिला प्रशासन ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व सांसद के संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी रिहाईसी कोठी और जमीनों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिलाधिकारी श्रुति के आदेश पर एसडीएम तुलसीपुर व सीओ तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ पूर्व सांसद रिजवान जहीर की कोठी और जमीनों को कुर्क कर दिया गया. इस दौरान डुग्गी मुनादी भी कराई गई. बता दें कि पूर्व सांसद रिजवान जहीर साल 1998 और 1999 में बलरामपुर लोकसभा सीट से सपा से सांसद रहे हैं.
पूरे मामले पर एसडीएम मंगलेश दुबे ने बताया कि कुर्क गई संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 3 करोड़ से अधिक है. इनमें उनकी कोठी सहित 3 संपत्ति शामिल है. जो आज जिलाधिकारी के आदेश पर अपराध से अर्जित की गई सम्पत्ति के मद में कुर्क की गई है.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पुलिस अब कभी भी कर सकती है गिरफ्तार
Source: IOCL





















