यूपी: पत्रकार रतन सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को अब तीन और की तलाश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तेज बहादुर, उदय और अनिल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बलिया. बलिया में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हीरा सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव ने बताया, "पत्रकार रतन सिंह को गोली मारने के मुख्य आरोपी हीरा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक असलहा भी बरामद किया गया है. इस मामले में अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है."
फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तेज बहादुर, उदय और अनिल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हत्या के 10 दिन में 6 आरोपी गिरफ्तार बतादें कि फेफना थाना से करीब 500 मीटर की दूरी पर 24 अगस्त को रतन सिंह को प्रधान को घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मार दी थी. इस हत्याकांड के 10 में से 6 आरोपियों को पुलिस ने दो दिन में ही पकड़ लिया था. इसके बाद मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीम बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, जिसके बाद पुलिस ने हीरा सिंह को पकड़ लिया. रतन सिंह हत्याकांड में सभी आरोपियों की पुरानी केस हिस्ट्री भी है जिसे खंगाला जाएगा.
गिरफ्तार आरोपियों में सुशील सिंह, मोती सिंह, वीर बहादुर सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद सिंह व सोनू सिंह, हीरा सिंह शामिल हैं. मामले में इंस्पेक्टर शषिमौली पांडेय को निलंबित किया गया है जबकि एक दारोगा और तीन सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है. सभी के खिलाफ जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें:
पत्रकार रतन सिंह हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार। Ballia News
यूपी में फिर एक पत्रकार की हत्या, बलिया में टीवी चैनल के पत्रकार को मारी गोली, तीन गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















