बहराइच मामले के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पहली तस्वीर, पैर में लगी गोली
Bahraich Encounter Videos: बहराइच मामले के मुख्य आरोपी सरफराज और तालिब नेपाल भागने की फिराक में थे. नेपाल सीमा के पास ही एनकाउंटर हुआ है.
बहराइच हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है. सरफराज और तालिब इस एनकाउंटर में जख्मी हो गए हैं. एक के दांए और एक के बाए पैर में गोली लगी है. डॉक्टर ने बताया कि दोनों की स्थिति ठीक है. दोनों आरोपियों का जहां एनकाउंटर हुआ है वहां का विजुअल भी सामने आया है.
एनकाउंटर की बड़ी बातें
- नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के करीब यह एनकाउंटर हुआ
- मुठभेड़ के बाद नेपाल के सटे जिलों को अलर्ट कर दिया गया है
- दोनों आरोपियों की स्थिति खतरे से बाहर है
- दोनों आरोपी को बहराइच जिला असप्ताल में भर्ती किया गया है
- पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये हाफ एनकाउंटर है
- बहराइच के आसपास के जिलों में भी अलर्ट
- सरफराज के दाएं और तालिब के बाएं पैर में लगी गोली
- दोनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे
EXCLUSIVE | बहराइच कांड के मुठभेड़ के बाद की पहली तस्वीर सिर्फ abp न्यूज़ पर
— ABP News (@ABPNews) October 17, 2024
- दोनों आरोपी जिला अस्पताल रेफर - डॉक्टर@akhileshanandd | https://t.co/smwhXURgtc #BahraichVoilence #BreakingNews #ABPNews pic.twitter.com/a10wHJvCzA
सीएम योगी को दी गई एनकाउंटर की जानकारी
एनकाउंटर की जानकारी यूपी के सीएम योगी आदित्याथ को दी गई है. पुलिस मुख्यालय में हाईलेवल बैकक हुई. बहराइच हिंसा मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अभी भी पैर के अंदर गोली- अधिकारी
नानपारा के सीएचसी अधिकारी ने बताया कि गोली अभी भी दोनों आरोपियों के पैर के अंदर ही है. क्योंकि एग्जिट प्वाइंट उसमें अभी नहीं दिख रहा है. दोनों को बहराइच के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहां एक्स रे और बाकी आगे की जांच होगी. दोनों को दोपहर ढाई बजे के करीब नानपारा के अस्पताल में लाया गया था.
ये एकनाउंटर फर्जी है- अजय राय
इस एनकाउंटर पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ये फर्जी है. उन्होंने कहा कि चाहे मंगेश यादव का हो, अजीत प्रताप सिंह का हो या बहराइच का हो, ये केवल और केवल अपनी विफलता को छिपाने के लिए किया गया है.
बहराइच एनकाउंटर पर सरफराज की बहन की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?