एक्सप्लोरर
Kedarnath Dham: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने 188 लोगों को दिया नोटिस, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
बद्रीनाथ (Badrinath)-केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) समिति के ओर से 188 लोगों को नोटिस भेजा गया है. ये नोटिस अवैध कब्जा के खिलाफ मंदिर समिति के ओर से जारी किया गया है.

केदारनाथ धाम
Source : PTI
Char Dham Yatra 2023: बद्रीनाथ (Badrinath) और केदारनाथ (Kedarnath) के संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा पर मंदिर समिति ने सोमवार को नोटिस जारी किया. श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (Shri Badarinath Kedarnath Temple Committee) के ओर से अभी तक कुल 188 लोगों को नोटिस भेजा गया है. साथ ही खाली न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है.
मालूम हो कि मंदिर समिति के कब्जा किए गए जमीन पर छानबीन का काम पिछले साल से ही शुरु थी. एक साल पहले, साल 2022 में मंदिर समिति के अध्यक्ष का पद संभालते ही अजेंद्र अजय ने राज्य में और प्रदेश के बाहर स्थित सभी कब्जा किए गए संपत्तीयों को लेकर छानबीन शुरू कर दी थी. समिति के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘188 कब्जाधारकों को हमने नोटिस जारी कर दिए हैं. कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है.’’
वसूली की कही बात
अजय ने आगे कहा कि इन अवैध कब्जा धारकों को चेतावनी दी गयी है कि यदि उन्होंने समिति की परिसंपत्तियों को जल्द खाली नहीं किया तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि समिति की जमीन पर अनुबंध या लीज के आधार पर काबिज ऐसे दुकानदारों या धर्मशालाओं के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है जो किराया नहीं दे रहे थे. वहीं पिछले साल ऐसा अभियान चलाकर समिति ने करीब 22 लाख रुपये के राजस्व की वसूली की थी.
बता दें कि मंदिर समिति की जमीन राज्य उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में स्थित है. इसके अलावा समिति की जमीन उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी है. यह जमीन मंदिर को श्रद्धालुओं ने दान दी है.
दर्शन के लिए खुले कपाट
उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर के द्वार मंगलवार को दर्शन के लिए खोल दिया गया हैं. खराब मौसम होते हुए भी भाड़ी संख्या श्रद्धालु मौजुद रहे. मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. मंदिर के कपाट खोलते ही जयकारे होने लगे. अब अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















