Azamgarh: सैकड़ों महिलाओं को जुटाकर करा रहे थे धर्म परिवर्तन, तीन गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने यहां से ईसाई समुदाय की धार्मिक सामग्री बरामद किया. वहीं दूसरी तरफ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में विधि विरुद्ध धर्मांतरण के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
Crime News: आजमगढ़ में कई क्षेत्रों में दलित वर्ग के लोगों को ईसाई बनाने के लिए धर्मांतरण का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. कंधरापुर थाना के पांडेयपुरा चवर और महाराजगंज थाना क्षेत्र में रविवार को देखने को मिली. कनधरापुर थाना क्षेत्र के मामले में शहर कोतवाली के सराय मंदराज निवासी जित्तू सोनकर के द्वारा पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार वह सत्संग की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचा. तब देखा कि स्थानीय निवासी राजेश कुमार पुत्र श्रीपति राम और उसकी पत्नी इंदुबाला के द्वारा कई लोगों को अपने घर के पास इकट्ठा किया गया है.
प्रार्थना सभा और भूत प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर पैसे का लालच देकर अंधविश्वास में लिप्त लोगों को ईसाई बनने के लिए खुलेआम कहा जा रहा था. जब उसने विरोध किया तब उसको भी पैसों का लालच देकर चुप रहने की धमकी दी गई. इसकी सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के लोगों ने तत्काल पुलिस को अवगत कराया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तब बर्थ-डे पार्टी का बहाना बनाया जाने लगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पुलिस ने यहां से ईसाई समुदाय की धार्मिक सामग्री बरामद किया. वहीं दूसरी तरफ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में विधि विरुद्ध धर्मांतरण के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले में शिकायत मिलने पर राजेश राम और उनकी पत्नी इंदुबाला को गिरफ्तार किया गया है.
नवरात्र की वजह से नहीं रोके जा सकते दूसरे समुदायों के धार्मिक आयोजन- इलाहाबाद हाईकोर्ट
एसपी ने कहा कि जबकि महाराजगंज थाना क्षेत्र में अमरनाथ राजभर को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि कंधरापुर थाने में राजेश राम और उनकी पत्नी के खिलाफ और महाराजगंज थाना में अमरनाथ राजभर के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मुकदमा करा कर जांच की जा रही है कि धर्म परिवर्तन का खेल कब से चल रहा था कौन-कौन इसमें शामिल है.
सीओ सगड़ी और सीओ सिटी मामले की जांच कर रहे हैं. इस मामले में कौन-कौन शामिल है और इनको संरक्षण कौन दे रहा था, फंडिंग कहां से हो रही थी इसकी भी जांच की जा रही है. झाड़, फूंक और महिलाओं की बीमारियों को दूर करने के नाम पर यह लोग धर्म परिवर्तन का खेल-खेल रहे थे.