Ram Mandir: राम मंदिर पर आतंकी हमले के अलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ी, प्रवेश मार्गों पर वाहनों की सख्त चेकिंग
Ayodhya News: राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश का खुलासा होने के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. अयोध्या के प्रवेश मार्गो पर वाहनों की चेकिंग और आईडी कार्ड देखा जा रहे हैं.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान रामलला के मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य 60 फीसद तक पूरा हो गया. वहीं दूसरी तरफ अब आतंकी इसे निशाना बनाने की साजिशे रच रहे हैं. देश की खुफिया एजेंसियों ने राम मंदिर को लेकर अलर्ट जारी किया है कि आतंकी राम मंदिर पर बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं. इंटेलिजेंस एजंसियों से मिले इनपुट और लश्कर से संपर्क में रहे दो आतंकियों की दिल्ली (Delhi) में गिरफ्तारी के बाद अब अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और चाकचौबंद कर दिया गया है. अयोध्या के प्रवेश मार्गो पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है और लोगों के परिचय पत्र भी देखे जा रहे हैं.
भगवान राम लला के मंदिर के प्रथम तल का निर्माण अक्टूबर 2023 तक हो जाएग और भगवान रामलला जनवरी 2024 में अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. ऐसे में राम मंदिर अब आतंकियों के निशाने प आ गया है. अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर समेत पहले भी कई आतंकी हमले करने की कोशिश की गई है, हालांकि आतंकी अपने मकसद में कभी सफल नहीं हो पाए. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण और विकास के बीच बदलती अयोध्या को लेकर सुरक्षा चुनौतियां भी बढ़ गई हैं.
हमले के अलर्ट पर क्या बोले मुख्य पुजारी
इस मामले को लेकर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि हमारी सुरक्षा एजेंसियों को जब ये पता चल गया है कि आतंकी नेपाल के रास्ते राम मंदिर पर हमला करने की योजना बना रहे हैं तो अब वो इसमें एक इंच भी रोड़ा नहीं फेंक पाएंगे क्यों यहां स्वंय रक्षक हनुमान जी बैठे हुए हैं और हनुमान जी के लिए कहा गया है 'कौन से काज कठिन जग माहि, जो नहीं होय तात तुम पाही' यानी कौन सा काम कठिन नहीं है जो नहीं हो. जितने भी आतंकवादी आएं चाहे जब भी कुकर बम छोड़े, रामलला जिस समय तिरपाल में रहे उस समय भी उन्होंने बम छोड़ा, लेकिन तब भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. सब के सब मारे गए हैं और जो आएंगे इसी प्रकार कुत्ते की मौत मारे जाएंगे.
अयोध्या में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
अयोध्या के क्षेत्राधिकारी एसपी गौतम ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद शहर के प्रमुख चौराहों पर संवेदनशील चौराहों पर चेकिंग व्यवस्था की जा रही है. यहां आने जाने वाले लोगों का आधार कार्ड चेक किया जा रहा है और उसके बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. इस संबंध में व्यापक कार्य योजना बन चुकी है, उसी के तहत कार्य किया जा रहा है. निकलने वाले संवेदनशील चौराहों पर नियमत चेकिंग की जाती है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव, चाचा की नई जिम्मेदारी पर आई ये जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL