राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक, नृपेंद्र मिश्रा ने बताई निर्माण में देरी की वजह
राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने है. जिनमें प्रमुख रूप से श्रमिकों की संख्या बढ़ाए जाने और पूर्ण हुए कार्य को 15 दिन के अंदर ट्रस्ट को सौंपने का फैसला हो सकता है.

Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने है. इसी कड़ी में बैठक के पहले दिन कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई. जिसमें प्रमुख रूप से श्रमिकों की संख्या बढ़ाए जाने और पूर्ण हुए कार्य को 15 दिन के अंदर ट्रस्ट को सौंपने, राम मंदिर परिसर में 20 एकड़ जमीन पर वनस्पति सौंदर्य पार्क मंदिर का निर्माण, भूतल प्रथम और द्वितीय तल के अंदर आइकोनोग्राफी का कार्य मार्च तक पूरा करने को लेकर सहमति बनी.
निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार है और एल & टी से श्रमिकों की संख्या बढ़ाए जाने को कहा गया है. पूर्ण हुए कार्य 15 दिन के अंदर ट्रस्ट को सौंप दिए जाएंगे. इसके साथ ही राम मंदिर परिसर में 20 एकड़ जमीन पर वनस्पति सौंदर्य पार्क, राम मंदिर का भूतल प्रथम और द्वितीय तल के अंदर आइकोनोग्राफी का कार्य मार्च तक पूरा होगा.
राम मंदिर निर्माण का कार्य सितंबर तक पूरा होने की संभावना
मार्च तक की ही प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिष्ठा भी की जाएगी और द्वितीय तल के गर्भगृह में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के रामायण जो आसानी से उपलब्ध नहीं होते उनको रखा जाएगा, मंदिर में लगे 370 पिलर पर जो मूर्तियां बनाई जा रही है उनका कार्य भी जल्द पूर्ण होगा. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट फायर पोस्ट भवन व इलेक्ट्रिकल सर्विसेज भवन को 15 दिन के अंदर ट्रस्ट को हैंड ओवर किया जाएगा, अधिकतम कार्य सितंबर तक हो पूर्ण जायेंगे.
राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने महाकुंभ को लेकर भी कहा कि, महाकुंभ के चलते राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. लाखों लोग अमृत स्नान करने के बाद रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. रोजाना दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में अयोध्या आने वाले लोगों की सुरक्षा बेहद जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि, अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण राम मंदिर निर्माण कार्य में देरी आ रही है. आशा है कि 8 फरवरी के बाद राम मंदिर निर्माण में फिर से गति आएगी.
यह भी पढ़ें- सीमा हैदर ने महाकुंभ में 51 लीटर दूध से कराया अभिषेक, वकील बोले- 'उनके परिवार में हो सुख समृद्धि'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















