UP Election 2022: केंद्र की मोदी सरकार आज देश के राम भक्तों को देने जा रही ये बड़ा तोहफा
UP Elections: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रयागराज में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वे अयोध्या से चित्रकूट तक जाने वाले राम वन गमन पथ की आधारशिला भी रखेंगे.

UP Assembly Election 2022: केंद्र की मोदी सरकार आज देश के राम भक्तों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संगम नगरी प्रयागराज में विकास की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण तो करेंगे ही, लेकिन साथ ही अयोध्या से चित्रकूट तक जाने वाले राम वन गमन पथ की आधारशिला भी रखेंगे. भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या से शुरू होकर उनके बनवास स्थल चित्रकूट तक बनने वाला यह राम वन गमन पथ 177 किलोमीटर लंबा होगा. फोरलेन के इस हाईवे को बनाने में तकरीबन साढ़े चार हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा.
राम वन गमन पथ 6 हिस्सों में बनाया जाएगा. इनमें से तीन हिस्सों का शिलान्यास आज केंद्रीय मंत्री गडकरी प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम से करेंगे, जबकि बाकी बचे तीन हिस्सों का शिलान्यास कल कौशांबी में किया जाएगा. यह हाइवे दो सालों में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बनने के बाद ना सिर्फ अयोध्या से चित्रकूट तक की दूरी काफी कम हो जाएगी, बल्कि रास्ता भी बेहद आसान हो जाएगा. राम वन गमन पथ यूपी के 3 बड़े धार्मिक केंद्रों अयोध्या- प्रयागराज व चित्रकूट को आपस में जोड़ेगा भी. राम वन गमन पथ को रामायण सर्किट प्रोजेक्ट के तहत तैयार कराया जा रहा है. इस रास्ते में भगवान राम से जुड़े हुए तमाम स्थल पड़ेंगे.
दर्शन भी कर सकेंगे राम भक्त
अयोध्या से चित्रकूट तक की यात्रा करने वाले राम भक्त इन स्थलों का रास्तों में दर्शन भी कर सकेंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण श्रृंगवेरपुर है, जहां से आज राम वन गमन पथ की आधारशिला रखी जानी है. श्रृंगवेरपुर में श्रृंगी ऋषि द्वारा किए गए यज्ञ की वजह से ही भगवान राम का जन्म हुआ था. यहीं से उनके वनवासी जीवन की शुरुआत हुई थी. केवट ने यहीं उन्हें अपनी नाव से गंगा नदी पार कराया था. भगवान राम की बहन देवी शांति का विवाह भी श्रृंगवेरपुर में ही श्रृंगी ऋषि के साथ हुआ था इसके साथ ही भगवान राम ने यही निषादराज को अपने गले लगा कर सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया था.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रखेंगे आधारशिला
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज शाम इसी श्रृंगवेरपुर से राम वन गमन पथ की आधारशिला रख कर देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के राम भक्तों को बड़ा तोहफा देंगे. श्रृंगवेरपुर धाम के नागरिकों के साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालु भी मोदी सरकार की तरफ से मिलने वाले इस तोहफे से बेहद खुश और उत्साहित हैं और बार-बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मोदी सरकार का आभार जता रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद अब राम वन गमन पथ की आधारशिला रखे जाने का फैसला यूपी चुनाव में बीजेपी के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का तंज- आतंकवादी गिरगिट की तरह रंग बदलते थे, जैसे आजकल सपा के बबुआ...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























