Ayodhya News: राम मंदिर में दर्शन करने का समय बढ़ा, अब दो पालियों में इतने बजे तक कर सकते हैं दर्शन
UP News: अयोध्या में श्रद्धालुओं की लगातार संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है, जिसके चलते श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दर्शन अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है.

Ayodhya News: सावन का पवित्र माह चल रहा है और सावन माह में अयोध्या में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है. बम- बम बोले के जयकारों के साथ पूरी अयोध्या गूंज उठी है. श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने अयोध्या पहुंच रहे हैं. तो वहीं हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि का दर्शन पूजन कर रहे हैं. लगातार बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दर्शन अवधि को बढ़ा दिया है. पहले श्रद्धालु पहली पाली में 7 बजे से 11 बजे तक दर्शन करते थे लेकिन अब एक घंटा बढ़ा करके 7 से 12 तक दर्शन कर सकेंगे.
दोनों पालियों का समय बढ़ाया गया
इसी के साथ दूसरी पाली में 2 बजे से 6 बजे तक दर्शन मिलता था लेकिन अब 2 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. श्रद्धालुओं में इसको लेकर अपार खुशी है क्योंकि श्रद्धालु जब अयोध्या पहुंचे थे तब भीड़ ज्यादा होने के कारण समय कम मिलता था और श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाते हैं. लगातार बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दर्शन अवधि को बढ़ाने का ये फैसला लिया है.
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए लिया गया फैसला
मुख्य पुजारी राम जन्मभूमि आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि सावन मेला चल रहा है. दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए सुगमता से उनको दर्शन हो जाए, इसलिए रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाई गई है. इसी के साथ पहली पाली सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली में 2:00 से 7:00 बजे तक श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर लेंगे और किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, इसलिए समय बढ़ाया गया है. यह समय हर साल उस दौरान बढ़ाया जाता है जब भीड़ होती है. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर की अवधि बढ़ा दी जाती है इसलिए इस वर्ष भी बढ़ाई गई , जिससे दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो. ताकि वो आराम से दर्शन कर सके इसलिए 2 घंटे का समय बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-
Source: IOCL























