Ayodhya: 22 जनवरी को इंडियन आइडल फेम ऋषि सिंह बिखेरेंगे आवाज का जादू, PM मोदी-CM योगी सुनेंगे भजन
UP News: इंडियन आइडल सीजन 13 के विजेता रहे ऋषि सिंह को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रित किया है. ऋषि सिंह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भजन प्रस्तुत करेंगे.

Indian Idol 13 winner Rishi Singh: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साधु-संतों की टोली मौजूद रहेगी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होनेवाले मेहमानों को निमंत्रण पत्र भेजने का काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में इंडियन आइडल सीजन 13 के विजेता रहे ऋषि सिंह को भी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रित किया है.
इंडियन आइडल फेम ऋषि सिंह का राम भजन
ऋषि सिंह 22 जनवरी को रामलला के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य मेहमानों के सामने भजन की प्रस्तुति देंगे. निमंत्रण पत्र मिलने के बाद ऋषि सिंह ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि भगवान रामलला के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भजन प्रस्तुत करना गौरव की बात है. बता दें कि ऋषि सिंह का जन्म अयोध्या में हुआ है. उन्होंने गुजरते वक्त के साथ अयोध्या को बदलते देखा है.

पीएम मोदी और सीएम योगी के सामने प्रस्तुति
उन्होंने कहा कि अयोध्या में जन्म लिया और अब भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भजन पेश करने का मौका मिल रहा है. इंडियन आइडल फेम ऋषि सिंह ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जबरदस्त उत्साह है. राम मंदिर के लिए भारत की जनता भी उत्सुक है. उन्होंने कहा कि इंडियन आइडल सीजन 13 से अयोध्या का नाम भी रोशन हुआ. उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते बना है. उनके सामने राम मंदिर परिसर में भजन की गूंज सुनाई देगी. इंडियन आइडल फेम ऋषि सिंह आराध्या के जन्म स्थान पर भजन पेश करने का अवसर पाकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 500 साल बाद गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे.
Pratapgarh: गैंगस्टर को घर में सारस पालने का शौक, अवैध संपत्ति खंगालने पहुंची पुलिस ने किया बरामद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























