Ram Mandir News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का गृह संपर्क अभियान शुरू, 15 जनवरी तक चलेगा महभियान
Ayodhya Ram Mandir: चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में पूजित अक्षत और नवनिर्मित राम मंदिर की तस्वीर भेंटकर लोगों को न्योता दिया जाएगा और 22 जनवरी के बाद अयोध्या आने का आह्वान करेंगे.

Ram Mandir Opening Date: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का गृह संपर्क महभियान शुरू हो गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से घर-घर पूजित अक्षत बांटे गए. अक्षत वितरण का कार्यक्रम 15 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पूजित अक्षत कलश देश के सभी भागों में भेजे थे. साधु संतों ने घर घर जाकर पूजित अक्षत और पत्रक सौंपा. साथ चल रहे राम, सीता के स्वरूपों की लोगों ने आरती की. साधु-संतों संग श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का गृह संपर्क महभियान 15 जनवरी तक चलेगा.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का गृह संपर्क अभियान शुरू
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा का पूजन अर्चन शुरू हो जाएगा. चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में पूजित अक्षत और नवनिर्मित राम मंदिर की तस्वीर भेंटकर लोगों को न्योता दिया जाएगा और 22 जनवरी के बाद अयोध्या आने का आह्वान करेंगे. पूजित अक्षत के चार दाने घर-घर देकर परिवारों से रामलला प्राण प्रतिष्ठा जैसा उत्सव मनाने का निवेदन किया जाएगा. लोगों से 22 जनवरी को पड़ोस के मंदिर में पूजा पाठ करने की अपील की जाएगी. टीवी लगाकर अयोध्या के लाइव दृश्य दिखाने को भी कहा जाएगा. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12:20 बजे होगी.
5 करोड़ लोगों तक पूजित अक्षित पहुंचाने का मंसूबा
चंपत राय ने बताया कि दौरान परिवारों से आह्वान किया जाएगा कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या आने का कार्यक्रम बनाएं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रसाद बांटकर और शाम में दीपक जलाकर दिवाली जैसा उत्स्व मनाने को कहा जाएगा. देश के लाखों मंदिरों में विशेष अवसर पर पूजा-अनुष्ठान होंगे. पूजित अक्षत को 5 करोड़ लोगों तक पहुंचाने की योजना है. 5 लाख मंदिरों के आसपास का क्षेत्र कवर किया जाएगा. सत्येंद्र दास वेदांती ने बताया कि नए साल पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव की तरफ से कार्यक्रम करा शुभारंभ हुआ है. यदमत गजेंद्र भगवान का पूजन कर और पूज्य संतों के साथ घर-घर जाकर लोगों पूजित अक्षत प्रदान किया गया.
Source: IOCL





















