अयोध्या: अवध यूनिवर्सिटी में शराब पीते पकड़े गए अतिथि शिक्षक, दो डॉक्टर भी नशे में मिले
जिला अस्पताल के CMS डॉ. ए.के. सिन्हा ने जानकारी दी कि तीन अतिथि शिक्षकों की मेडिकल जांच की गई, जिनमें से दो शिक्षक डॉ. सुधीर सिंह और डॉ. देवेश प्रकाश शराब के नशे में पॉजिटिव पाए गए हैं.

Ayodhya News: अयोध्या से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन में अतिथि शिक्षकों को शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. यह खुलासा तब हुआ जब विश्वविद्यालय में राज्यपाल के ओएसडी डॉ. पंकज एल. जानी और कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जब प्रचेता भवन के एक कमरे में प्रवेश किया गया तो वहां शराब पीते शिक्षक मिले, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया.
मामला सामने आने के बाद तुरंत संबंधित शिक्षकों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. ए.के. सिन्हा ने जानकारी दी कि तीन अतिथि शिक्षकों की मेडिकल जांच की गई, जिनमें से दो शिक्षक डॉ. सुधीर सिंह और डॉ. देवेश प्रकाश शराब के नशे में पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एक अन्य शिक्षक डॉ. शिवकुमार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कड़ी कार्रवाई की संभावना
इस घटना से विश्वविद्यालय की छवि को गहरी ठेस पहुंची है. जिस विश्वविद्यालय को राज्यपाल की निगरानी में अनुशासन और शिक्षा का केंद्र माना जाता है, वहां शिक्षकों का ऐसा गैर-जिम्मेदाराना और अनुशासनहीन आचरण बेहद चिंताजनक है. गौरतलब है कि डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है, जहां हजारों छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं.
'यूपी की कानून व्यवस्था फेल, पीएम को करना पड़ा हस्तक्षेप..', अजय राय ने साधा निशाना
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शिक्षकों के इस अमर्यादित व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, जल्द ही आरोपित शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और मामले की विस्तृत जांच भी होगी. इस मामले को लेकर छात्रों और शिक्षकों में रोष है और लोग विश्वविद्यालय प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
Source: IOCL
























