Ram Mandir News: रामलला के लिए 1300 KG की कढ़ाही में बना 7000 KG हलवा, नागपुर के रामभक्त की अनोखी श्रद्धा
UP News: नागपुर के रामभक्त ने अनोखी श्रद्धा पेश की है. राम भोग एक ही बर्तन में तैयार किया गया है. राम भोग हलवा बनाने के पहले पूजन किया गया. पूजा के बाद रामलला को भोग लगाया गया.

Aydohya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का तांता लगा हुआ है. 22 जनवरी को मंदिर का विधिवत उद्घाटन होने के बाद रामलला भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. राम मंदिर को दिल खोलकर दान भी मिल रहा है. रामलला के चरणों में चढ़ावा चढ़ाकर भक्त खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. अब 7000 किलोग्राम का हलवा रामलला के चरणों में अर्पित किया गया है. रिकॉर्ड को लेकर चर्चा में रहे नागपुर के शेफ विष्णु मनोहर ने एक ही बर्तन में 7000 किलो श्रीराम भोग हलवा बना दिया.
रामलला के लिए 7000 किलो का हलवा
राम भोग हलवा बनाने के लिए 12000 लीटर की क्षमता वाली एक विशेष कढ़ाही का इस्तेमाल किया गया. 1550 किलोग्राम वजनी कढ़ाही के नीचे का भाग लोहे का है और ऊपरी हिस्सा स्टील से बना है. राम भोग हलवा बनाने के लिए 900 किलोग्राम सूजी, 1000 किलो चीनी, 1000 किलो घी, 2000 लीटर दूध, लगभग 300 किलो सूखा मेवा, बड़ी मात्रा में इलायची पाउडर, केले और 2500 लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया है. राम भोग एक ही बर्तन में तैयार किया गया है. राम भोग हलवा बनाने के पहले पूजन किया गया. पूजन के बाद रामलला को भोग लगाया गया. उसके बाद बाकी लोगों में प्रसाद के तौर पर हलवा विकतिर किया गया.
जानिए क्या क्या किया गया है इस्तेमाल
शेफ विष्णु मनोहर ने बताया कि भगवान राम विष्णु के रूप हैं. पुरानी कथा में है कि भगवान विष्णु को हलवा बहुत पसंद था. राम भोग हलवा में केला भी डाला गया है. जबकि यूपी में केला नहीं डाला जाता है. महाराष्ट्र में हलवा बनाने के लिए केला डाला जाता है. विष्णु मनोहर का दावा है कि पहले भी 20 विश्व रिकार्ड बना चुके हैं. रिकॉर्ड में 5 फीट का पराठा, 4.50 हजार किलो बैगन का भरता, 100 फीट लंबा कबाब शामिल है. 1500 किलो वजनी खास कढ़ाही नागपुर में बनवाई गई है. राम भोग हलवा में 700 शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल हुआ है. 1150 किलो चीनी के अलावा 200 किलो काजू और किशमिश भी शामिल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























