अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दो सिपाही घायल, संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद में पुलिस पर हमले की खबर सामने आई है. यहां पुलिस कर्मियों पर उस वक्त हमला बोल दिया गया, जब वे कई मुकदमों में वांछित बदमाश को गिरफ्तार करने गई थी.

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. वांछित अपराधी को पकड़ने गई पुलिस के साथ परिवार वालों ने मारपीट की है. इस हमले में एक सिपाही घायल हो गया है. वहीं, एक अन्य सिपाही को मामूली चोट आई है. इस संबंध में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
दो सिपाही घायल
दरअसल घटना थाना टूंडला क्षेत्र के गांव गढ़ी भक्ति की है. जहां पूर्व प्रधान बनवारी लाल कई मुकदमों में वारंटी था. जिसे थाना टूंडला पुलिस के चौकी इंचार्ज आनंद कुमार सिपाहियों के साथ वारंटी को गिरफ्तार करने गए थे. लेकिन वारंटी को जैसे ही पुलिस ने पकड़ा तो उसके परिवार वालों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस के ससाथ मारपीट की. इस घटना में एक सिपाही पवन कुमार को काफी चोटें आई हैं. वहीं एक और सिपाही को मामूली चोट आई है.
घायल सिपाही पवन कुमार का हॉस्पिटल में मेडिकल कराया गया है. वहीं, पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने वारंटी बनवारी लाल के परिवार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि, थाना टूंडला क्षेत्र के गढ़ी भक्ति में एक वारंटी को पुलिस टीम पकड़ने गई थी, जिस पर हमला कर दिया गया. पुलिस ने हमला करने वालों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ वारंटी फरार हो गया है. हमला करने वालों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना में दो सिपाहियों को चोट आई हैं.
ये भी पढ़ें.
बीजेपी विधायक के घर के सामने नाले से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















