अमरोहा पुलिस ने कलाकार आशीष की हत्या का किया खुलासा, अवैध संबंध का कनेक्शन आया सामने
UP News: अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 11 अगस्त को करनपुर माफी के जंगल में मिले युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है.

अमरोहा में कलाकार आशीष की हत्या का अमरोहा पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. 50 हजार की सुपारी और अवैध संबंध इस खौफनाक वारदात की वजह बना है. इस मर्डर को लेकर हसनपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 11 अगस्त को करनपुर माफी के जंगल में मिले युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर आरोपी बंटी सैनी, बिट्टू सैनी और नरेश सैनी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक आशीष, निवासी पवासा (थाना बहजोई, जनपद सम्भल) सांस्कृतिक पार्टी चलाने वाले बंटी सैनी के साथ काम करता था. दोनों के बीच अवैध संबंध थे लेकिन हाल के दिनों में विवाद बढ़ गया था.
नाराज होकर बंटी ने रची हत्या की साजिश
आशीष काम में बाधा डाल रहा था और आर्थिक नुकसान भी पहुंचा रहा था, जिससे नाराज होकर बंटी ने उसकी हत्या की साजिश रची. बंटी ने 50 हजार रुपये में बिट्टू सैनी को सुपारी दी, जिसमें नरेश सैनी भी शामिल हो गया. 10 अगस्त की शाम आरोपियों ने शराब पिलाकर आशीष का गला घोंट दिया और शव खेत में फेंक दिया.
पुलिस ने बरामद किया मृतक का मोबाइल
इसके बाद उसने मोबाइल फोन पास के पेड़ के नीचे दबा दिया. 14 अगस्त को हसनपुर-ढक्का रोड पर हैवतपुर नहर पुलिया के पास तीनों को दबोच लिया गया. पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रतिनियुक्त इलेक्ट्रॉनिक थ्री व्हीलर और मृतक का मोबाइल बरामद किया है.
मृतक आशीष होमोसेक्सुअल था- पुलिस
एसपी ने बताया अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना पुलिस ने कलाकार आशीष की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है. इस हत्या की साजिश उसके साथी और सांस्कृतिक पार्टी चलाने वाले बंटी सैनी ने रची थी. पुलिस के मुताबिक मृतक आशीष जो बंटी की पार्टी में काम करता था, होमोसेक्सुअल था और बंटी से अवैध संबंध थे. हाल ही में आशीष के व्यवहार व काम में बाधा डालने के कारण दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था. यही पूरा कारण कलाकार की हत्या की वजह बना.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















