Amethi News: अमेठी में पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने की पति की हत्या, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी
UP News: अमेठी में एक शख्स की उसकी पत्नी की सामने ही पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Amethi Murder News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पत्नी के सामने ही पति की निर्मम हत्या कर हत्यारे मौके फरार हो गए. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है. यह घटना मंगलवार की सुबह 2 बजे के करीब की बताई जा रही है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक, तिलोई तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोहनगंज कोतवाली के पूरे राजा मजरे भटमर गांव में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे इंतजार अहमद उर्फ बच्चन पुत्र आस मोहम्मद के ऊपर लगभग आधा दर्जन हमलावरों ने हमला करते हुए निर्ममता के साथ मौत के घाट उतार दिया है.
बदमाशों ने पत्नी को बंधक की घटना
घटना के समय बगल में ही मृतक की पत्नी मोनी बच्चों के साथ दूसरी चारपाई पर लेटी हुई थी. जब पत्नी जगी बदमाशों ने उसे बंधक बनाते हुए उसका मुंह बंद कर दिया. इसके उपरांत बदमाशों ने पत्नी की आंखों के सामने ही पति इजहार अहमद के सिर पर हथौड़े से कई वार किया. बदमाशों के हमले में उसके नाक-कान और मुंह से खून बहने लगा. इस मामले उसकी मौक पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.
पारिवारिक रंजिश में की गई हत्या
इस घटना के पीछे की वजह पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है. मृतक युवक की बहन की शादी कपूरीपुर गांव निवासी इस्लाम पुत्र वकील के साथ हुई थी. दोनों परिवारों के मध्य विवाद के कारण मृतक की बहन अपने ससुराल नहीं जाती थी वह शाहरुख नाम के युवक के साथ रह रही थी. बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही थी.
मृतक इजहार अहमद की मां सईद की तहरीर पर मोहनगंज कोतवाली पुलिस ने अल्ताफ, इस्लाम, सलमान और सुलेमान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. साथ ही साथ पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके का निरीक्षण करते हुए नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है. दोनों टीमें आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं.
क्या कहती है पुलिस?
तिलोई सर्कल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह 3 बजे के लगभग इस घटना की सूचना मिली. बताया गया था कि बहन की वैवाहिक रंजिश के चलते कुछ लोगों द्वारा किसी ठोस हथियार से मारकर इजहार अहमद उर्फ बच्चन (28) पुत्र आस मोहम्मद निवासी पूरे राजा मजरे भटमर की हत्या कर दी गई है.
इस प्रकार की सूचना पर तत्काल मोहनगंज कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा तथा पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई. इस घटना में परिजनों की ओर से दी गई तहरीर में चार लोगों को नामजद किया गया है. इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
(लोकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में इनको लगेगा झटका! बेसिक शिक्षा परिषद ने अधिकारियों को दिए निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















