अलीगढ़: गोकशी के शक में चार लोगों की पिटाई, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने पीड़ितों से की मुलाकात
UP News: गोकशी के शक में मारपीट के पीड़ितों से मिलने सपा सांसद रामजीलाल सुमन अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान सपा सांसद प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Aligarh News: अलीगढ़ में पिछले दिनों गोकशी के आरोप में भीड़ ने चार लोगों की पिटाई कर दी गई थी, सभी घायल जे एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. वहीं पीड़ितों से मुलाकात के लिए अलग-अलग संगठन से जुड़े लोग यहां पहुंच चुके हैं. आज सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल घायलों को देखने मेडिकल कॉलेज पहुंचा. सपा डेलिगेशन ने घायलों से मुलाकात की.
रामजीलाल सुमन ने कहा कि हिंदुस्तान में 11 वर्षों में जितनी घटना हुई है मैं आपसे जानना चाहूंगा यह जो आवारा पशुओं को रखा गया है. एक आवारा पशु पर सरकार ₹50 देती है. कितनी गाय रोज मर रही है. 50 रुपये में किस गाय का पेट भरा जाएगा? 72 बूचड़खाने हमारे देश में है. इसमें तीन बूचड़खानों का संचालन हिंदू लोग करते हैं जिनका रिश्ता बीजेपी से है.
गोकशी करने वालों से चंदा लेती है बीजपी- रामजीलाल
सपा सांसद ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि साल 2014 की निर्वाचन आयोग की वित्तीय वर्ष की रिपोर्ट बताती है कि यह जो लोग हैं गोकशी करने वालों से ढाई सौ करोड़ रुपये चंदा बीजेपी ने पिछले चुनाव में लिया. हमने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया. बीफ का इतना बड़ा कारोबार हिंदुस्तान में हो रहा है इतना कारोबार कभी हमारे देश में नहीं हुआ.
रामजीलाल सुमन ने कहा कि हमने इन लोगों से मुलाकात की. स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उत्तर प्रदेश की सरकार सांप्रदायिक आधार पर प्रदेश और समाज को बांटने की कोशिश कर रही है. हम लोग सरकार में रहे हैं सरकार के मिजाज को जानते हैं. सरकार का खौफ काम करता है. सरकार का इकबाल काम करता है.
सपा सांसद ने कहा कि जहां-जहां अकिलियत के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं तो सरकार की तरफ से जो संदेश जाना चाहिए कि हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. एक भी प्रकरण में सरकार ने यह मैसेज नहीं दिया कि आपराधिक प्रवृत्ति के जो लोग हैं उनके खिलाफ सरकार सख्ती से पेश आ रही है. उसी का नतीजा है कि यह घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है.
योगी सरकार पर साधा निशाना
सपा सांसद ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार का मकसद गुण दोष के आधार पर कार्रवाई करने का नहीं है. इस सरकार का मकसद हर समय हिंदू और मुसलमान करने के अलावा और कोई नहीं है. कुछ पेशेवर लोग गौकशी के नाम पर यह घटना कर रहे हैं. मैं यह दावे के साथ कहना चाहूंगा कि जहां तक सरकार का सवाल है कि इस सरकार से ज्यादा कोई कातिल गौकश दूसरा नहीं है.
ये भी पढ़ें : UP Panchayat Chunav 2026: यूपी में अकेले लड़कर भी बीजेपी का साथ देगी निषाद पार्टी! कैसे? संजय निषाद ने समझाए समीकरण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















