अलीगढ़ में खौफनाक वारदात: भतीजे ने बुआ को मारी गोली, थाने पहुंच सरेंडर कर जुर्म किया कबूल
UP News: अलीगढ़ में मंगलवार की दोपहर भतीजे जुबैर ने अपनी 50 वर्षीय बुआ को तमंचे से गोली मार दी. इसके बाद महिला को आनन-फानन में एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाके के एडीए कॉलोनी शाह जमाल में मंगलवार की दोपहर लोगों के बीच उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब अपने घर पहुंचे भतीजे जुबेर ने घर में रह रही अपनी 50 वर्षीय छोटी बुआ माजदा को नीचे बुलाकर बिना कुछ कहे सुने तमंचे से गोली मार दी.
घर के अंदर गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तो छोटी बुआ माजदा लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी तड़प रही थी. इस खौफनाक मंजर को देख परिवार में चीख पुकार मच गईं और भतीजे द्वारा छोटी बुआ को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए AMU के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. गंभीर हालत में उसका उपचार जारी है. तो वही अपनी बुआ को गोली मारने की वारदात को अंजाम देने के बाद थाने पहुंचे भतीजे ने पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए अपना जुर्म कबूल किया. जिसके चलते पुलिस आरोपी को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुटी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला थाना देहली गेट इलाके के एडीए कॉलोनी शाहजमाल स्थित डबल टंकी के पास का है. यहां अपने पति से दूर अपने भाइयों के साथ उनके घर पर रह रही 50 वर्षीय बहन माजदा को अपने घर पहुंचे भतीजे जुनैद ने नीचे बुलाकर गोली मार दी.
मामले में एएसपी ने क्या बोला?
भतीजे द्वारा अपनी बुआ को गोली मारे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ASP मयंक पाठक ने घटना को लेकर बताया कि, मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे शाहजमाल स्थित डबल टंकी के पास एक महिला माजदा को गोली लगने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा महिला को गोली मारने वाले आरोपी युवक जुनैद को हिरासत में लिया गया.
वही गोली लगने से घायल हुई महिला को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर कर दिया गया. जहां उसका उपचार जारी है. जबकि फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए साक्ष्य संकलित किए जाएंगे. साथ ही तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. घटना की वजह जानने के लिए आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बनेगा प्रदेश का पहला स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, जाने कब तक बनकर होगा तैयार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















