अलीगढ़ के मीट कांड पर हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा, SSP कार्यालय में किया प्रदर्शन
UP News: अलीगढ़ में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि गोवंशों के कटान को ले जाने वाहनों को रोकने के कारण हिंदूवादी नेताओं पर मुकदमा लिखा जा रहा है

Aligarh News: अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. अलग-अलग हिंदू संगठनों की ओर कट्टी घरों को बंद करने की मांग की गई है. साथ ही उनके द्वारा कहा गया जिस तरह से हर रोज कट्टी को जाने वाले वाहनों में गोवंशों को ले जाया जाता है, जब गो सेवकों के द्वारा उन्हें रोका जाता है तो उन पर गंभीर आरोप लगाए जाते हैं. ऐसे आरोपो को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हिंदूवादी संगठनों ने मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है. संगठन के पदाधिकारियों की ओर से कहा गया कि लंबे समय से अलीगढ़ के कट्टी घरों में गौवंशो को ले जाया जा रहा है. पुलिस की मिली भगत के चलते ये काम किया जा रहा है. इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा. मांग की गई है कि हिन्दू युवाओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है, इनको खत्म किया जाए. अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो हिंदू संगठन बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
ये है पूरा घटनाक्रम
दरअसल पूरा मामला 24 मई का है, हिंदूवादी संगठनों पर आरोप है कि उनके द्वारा मीट व्यापारियों से मारपीट की गई थी. इस मामले पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया था. अब पुलिस की ओर से चार हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य आरोपियों के पोस्टर भी अलीगढ़ पुलिस की ओर से जारी कर दिए गए हैं. इस मामले में राजनीतिक दलों की ओर से कार्रवाई की मांग की जा रही थी.
हिंदू संगठनों ने की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग
अब पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई के विरोध में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है. साथ ही गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है. हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि गोवंशों के कटान को ले जाने वाहनों को रोकने के कारण हिंदूवादी नेताओं पर मुकदमा लिखा जा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
क्या कहते है हिंदूवादी नेता
हिंदू महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि आज अलग-अलग हिंदू संगठनों के द्वारा एसएसपी अलीगढ़ को एक मांग पत्र सौपा है. उन्होने कहा कि बीते दिनो जो मीट कांड हुआ था, उसमें निर्दोष युवाओं को जेल भेजने का काम किया जा रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अशोक कुमार पांडेय ने अलीगढ़ एसएसपी से मांग की है कि हरदुआगंज पुलिस निर्दोशों पर थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रही है, पुलिस की कार्रवाई के भय के कारण युवा पलायन कर रहे हैं. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो जबरदस्त प्रदर्शन अलीगढ़ एसएसपी कार्यालय पर किया जाएगा. फिलहाल अलीगढ़ पुलिस की ओर से जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढ़ें: प्यार करने की खौफनाक सजा, प्रेमिका के परिजनों ने घर बुलाकर युवक को पीटा और फिर पिलाया तेजाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















