पति ने मोबाइल रिचार्ज कराने से किया इनकार, नाराज पत्नी ने नहर में लगाई छलांग
UP News: अलीगढ़ में पति के रिचार्ज कराने पर मना करने पर नाराज महिला ने नहर में छलांग लगा दी. गोताखोरों की मदद से पुलिस महिला की तलाश कर रही है. साथ ही मामले में जांच भी कर रही है.

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में शुक्रवार को एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां पति ने मोबाइल रिचार्ज नहीं कराया तो पत्नी ने नहर में छलांग लगा दी. महिला को गंग नहर में छलांग लगाते हुए देख लोगों का जमावड़ा लग गया. स्थानीय गोताखोरों ने महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को गंग नहर के तेज बहाव में ढूंढने का प्रयास किया. काफी तलाश के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान फरीदपुर गांव निवासी 28 वर्षीय वंदना पत्नी सोनू के रूप में की गई. घटना थाना जवां क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित गंग नहर की है.
महिला ने पति से की मोबाइल रिचार्ज की मांग
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना जवां के शिकन्दरपुर का है. यहां रहने वाले सोनू की 28 वर्षीय पत्नी वंदना ने नहर में छलांग लगा दी. महिला ने सिकंदरपुर गांव स्थित नहर में कूद कर आत्महत्या की कोशिश की. महिला के देवर प्रशांत कुमार ने बताया कि उसकी भाभी वंदना अपने पति सोनू के साथ गांव में ही रहते थी. भाई सोनू से भाभी वंदना ने अपना मोबाइल फोन रिचार्ज कराने के लिए कहा था. किन्हीं कारणों चलते भाई ने मोबाइल रिचार्ज नहीं कराया.
पति द्वारा मोबाइल रिचार्ज नहीं कराने की बात उसकी भाभी वंदना को नागवार गुजर गई. इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद उसकी भाभी ने घर से निकल कर नहर पुल पर पहुंचकर छलांग लगाते हुए गंग नहर में कूद गईं.
नहर में महिला तलाश कर रही पुलिस
क्षेत्राधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि 1 अगस्त की सुबह थाना जवाँ पर सूचना प्राप्त हुई की एक महिला ने गंग नहर में छलांग लगा दी है. इस सूचना पर इलाका पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को रिकवर करने का प्रयास कर रही है. महिला की पहचान कर ली गईं है. इस घटना के कारणों के संबंध में विस्तृत जांच पुलिस कर रही है.
Source: IOCL






















