Aligarh News: अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, डीएम के मेल पर आई धमकी, प्रशासन अलर्ट
Up News: डीएम के इमेल पर कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरा मेल आने के बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया है. साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Aligarh News: अलीगढ़ को एक बार फिर बम की धमकी भरा मेल आया है. अलीगढ़ जिला कलेक्टट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरा मेल आने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है, पुलिस जांच पड़ताल शुरू करते हुए जल्द ही धमकी देने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन जांच में जुटा हुआ है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. धमकीबाजों की धरपकड़ के लिए प्रशासन ने टीम गठित की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराया गया है. परिसर के सभी गेट बंद करा दिए गये है, जिसके बाद चार टीम पूरे मामले की जांच पडताल में जुट गई है. डॉग स्कॉर्ट सहित अन्य टीमों को लगाया गया है. साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद सभी विभागों को बन्द कराया गया है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम अलीगढ़ पुलिस और प्रशासन की तरफ से किए गए हैं. डीएम अलीगढ़ के मेल पर धमकी भर मेल आने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
क्या कहते है अधिकारी
क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे के की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि, जिला कलेक्टर अलीगढ़ के मेल पर धमकी मिली है. अभी किसी तरह की मांग सामने नहीं आई है. फिलहाल पूरे मामले पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. डॉग स्कॉट सहित अन्य जांच टीमें लगाई गई है जो कुछ जांच के बाद सामने आएगा आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए है, इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसमें अभी जांच पड़ताल जारी है. फिलहाल साइबर सेल की टीम भी पूरे मामले की जांच कर रही है व अन्य टीमें जांच पड़ताल में लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: Bulandshahr News: प्रेमी संग पांच बच्चों की मां ने की खुदकुशी, आम के पेड़ पर लटका मिला दोनों का शव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























