BJP सांसद सतीश गौतम बोले- 'ईद मेरा त्यौहार नहीं, मेरा त्योहार होली और दिवाली है'
Eid 2025: बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने ईद को लेकर कहा कि ईद मेरा त्यौहार नहीं है, मेरा त्योहार होली और दिवाली है. नमाज पढ़ने के लिए सड़क को जाम करने की जरूरत नहीं.

UP Politics: अलीगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम ने एक बार फिर से ईद को लेकर बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि ईद मेरा त्यौहार नहीं है, मेरा त्योहार होली और दिवाली है. एक समुदाय की मानसिकता हो चुकी है कि सड़क पर नमाज पढ़कर अपनी संख्या दिखाना चाहते हैं. नमाज घर में भी तो पढ़ी जा सकती है. सतीश गौतम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बीजेपी सांसद सतीश गौतम अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच रविवार को उनसे जब ईद के त्योहार और नमाज़ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "हिन्दुस्तान में ईद भी मनाई जाती है, दिवाली भी मनाते हैं.. होली भी मनाते हैं. ये निर्भर करता है कि वो वर्ग इन्हें कैसे मना रहा है. लेकिन मेरा त्यौहार ईद नहीं है..मेरा त्योहार होली और दिवाली है.
नमाज के लिए सड़क जाम करने की क्या जरूरत
संभल की घटना को लेकर सतीश गौतम ने कहा संभल में सब ठीक है. अगर हुड़दंग मचाओगे तो पुलिस अपना काम करेगी, अगर गुंडागर्दी करोगे तो उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सबके लिए योगी जी का क्लीयर मैसेज हैं कोई भी त्योहार बिना इजाजत के नहीं होगा, जिस तरह से वो नमाज करते हैं. वो लोग क्यों सड़कों को जाम करना चाहते हैं. हम मंदिरों में कार्यक्रम करते हैं.
उन्होंने कहा कि एक समुदाय की मानसिकता हो चुकी है वो केवल अपना बल संख्या दिखाना चाहते हैं आपको पूजा ही करनी है वो कहीं भी कर सकते हैं आप घर में भी कर सकते हो, उसमें जरूरत नहीं है कि आपको मस्जिद ही जाना है. बता दें कि इससे पहले अलीगढ़ में होली खेलने पर रोक लगाए जाने पर भी बीजेपी सांसद ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सभी हिन्दू छात्र धूमधाम से होली मनाएं कोई दिक्कत आती है तो उसके लिए मैं बैठा हूं. उन्होंने कहा कि जो मारपीट करेगा उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस का निधन, उत्तराखंड और मेघायल HC में भी निभाया दायित्व
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















