अलीगढ़: किन्नर पर मजदूर के साथ अवैध संबंध और धर्म परिवर्तन का आरोप, जांच जारी
अलीगढ़ में एक मजदूर के साथ धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक किन्नर ने पहले उसे अपनी बातों में फंसाया और उसके साथ अवैध संबंध बनाए फिर धर्म परिवर्तन करा दिया.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में एक मजदूर युवक के साथ धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. आरोप है कि किन्नर ने बातों में फंसाकर पहले तो मजदूर के साथ अवैध संबंध बनाए फिर धर्म परिवर्तन करा दिया. पीड़ित युवक व उसके परिवार वालों के साथ पूर्व मेयर शकुंतला भारती एसएसपी ऑफिस पर पहुंची जहां एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वाशन पीड़ित परिवार को दिया है.
दरअसल पूर्व मेयर शकुंतला भारती के साथ आज राहुल पुत्र सोहन सिंह निवासी अपने परिवार वालों के साथ थाना लोधा एसएसपी कार्यालय पहुंचा. राहुल ने शिकायती पत्र एसएसपी अलीगढ़ को दिया जिसमें उसने कहा है कि, "एक किन्नर साबिर जो कि रोरावर थाना क्षेत्र के गोंडा रोड पर रहता है उसने मुझे झांसे में लेकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करा दिया है. वह किन्नर अपने साथ मुझे जबरदस्ती रखना चाहता है और मेरा शोषण करता है और मेरे साथ गलत कृत्य करने पर मजबूर करता है. जैसे-तैसे मैं भाग कर घर पहुंचा तो वो घर पर आ गया और जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा. परिवार के लोगों पर भी दवाब दाल कर उनका भी धर्म परिवर्तन कराना चाहता है."
ये लोग परेशान होकर मेरे पास आए- पूर्व मेयर शकुंतला भारती
मामले पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि, शाहजमाल क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य है. वहां कारखाने में राहुल नाम का युवक काम करता था. वहां उसकी मुलाकात साबिर नाम के नकली किन्नर से हुई. मुलाकात बढ़ती चली गई तो आगे इतना बढ़ गई कि इनके बीच अवैध संबंध हो गए और उसके साथ जबरन खतना करा कर इसको मुसलमान बना दिया है. अब दो महीने बाद जब परिजनों को पता चला उन्होंने राहुल को घर बुला लिया. वो इसका इतना दीवाना हो चुका है कि फर्जी शिकायती पत्र देकर इस को परेशान करता है और रोता रहता है और उसको छुड़ा कर भी लाता है. ये लोग बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं जब यह लोग कल आकर मुझसे मिले तब जाकर मैं इन्हें लेकर एसएसपी महोदय के पास आई हूं.
मामला दर्ज कराया जा रहा है- पुलिस क्षेत्राधिकारी
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि थाना रोरावर में प्रार्थी द्वारा एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसमें एक किन्नर पर उनके द्वारा आरोप लगाए गए हैं. उसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. अग्रिम विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें.
Source: IOCL























