अखिलेश यादव ने इस बयान से किस पर साधा निशाना? X पर यूजर्स बोले- इलाज जरूरी है...
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दो लाइन की पोस्ट किया. इसके बाद यूजर्स ने उस पर प्रतिक्रिया दी.

UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया. अक्सर तो उनकी पोस्ट में किसी न किसी पार्टी या नेता का नाम होता है या किसी आरोप प्रत्यारोप का जिक्र होता है लेकिन इस पोस्ट में ऐसा कुछ भी नहीं था.
कन्नौज सांसद ने लिखा- जैसी संगत वैसी वाणी कह गये सब संत-ज्ञानी. अब माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास के पोस्ट पर जवाब दिया है.
दरअसल, सोमवार को महंत राजूदास ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मुलायम सिंह यादव की फोटो पर विवादित टिप्पणी की. इसके बाद उन्होंने अपनी पोस्ट हटा ली. हालांकि तब तक उनकी पोस्ट वायरल हो चुकी थी. अब सोशल मीडिया पर अखिलेश के इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने नीचे कॉमेंट किया.
जैसी संगत वैसी वाणी
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 21, 2025
कह गये सब संत-ज्ञानी
यूजर मणींद्र मिश्रा ने लिखा - 'राजू दास का उपचार जरूरी है. बिना भय के प्रीति नहीं होती! बिनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति. बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति.'
मनोज राय ने लिखा- संघी सोच और सामंती संगति रखने वालों की वाणी से उनके स्तर और मानसिकता का पता चलता है. धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का अपमान कर ये लोग अपनी कुंठा दिखा रहे हैं, लेकिन समाजवादी विचारधारा की ताकत ने इन्हें मजबूर कर दिया कि अपनी बात वापस लें. जैसी संगत, वैसी वाणी.
संघी सोच और सामंती संगति रखने वालों की वाणी से उनके स्तर और मानसिकता का पता चलता है।
— Manoj Rai Dhoopchandi (@MDhoopchandi) January 21, 2025
धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव जी का अपमान कर ये लोग अपनी कुंठा दिखा रहे हैं, लेकिन समाजवादी विचारधारा की ताकत ने इन्हें मजबूर कर दिया कि अपनी बात वापस लें।
जैसी संगत, वैसी वाणी –
आदरणीय…
अभिषेक घरवार ने लिखा- अखिलेश भैया से बिल्कुल सहमत हूँ, जैसी संगत वैसी वाणी.
चंद्रशेखर आजाद की पार्टी का कांग्रेस में हो जाएगा विलय? नगीना सांसद के जवाब से मची सियासी हलचल
Source: IOCL





















