'ये भारत के बुरे दिनों की शुरुआत..', ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
Akhilesh Yadav ने कहा कि ये शुरुआत है भारत के बुरे दिनों की, क्योंकि देश के नौजवानों को रोजगार चाहिए. अगर इस तरह की पाबंदियां लगेंगे, रुकावटें पैदा होंगी तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा.

अमेरिका राष्ट्रपति द्वारा भारत पर 25 फीसद टैरिफ लगाने के ऐलान पर अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा वो ग्यारह से अमेरिका से कौन सी दोस्ती बढ़ा रहे थे, जिसकी वजह से आज हमें ये सुनने को मिल रहा है. ये भारत के बुरे दिनों की शुरुआत है.
सपा अध्यक्ष ने कहा केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि "11 साल से कौन सी स्टडी चल रही थी. अमेरिका के राष्ट्रपति को भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किन शब्दों से भारत को कहा. उन्होंने भारत के अपने कानून के बारे में क्या कहा? जो सरकार 11 सालों से दोस्ती के बाद दोस्ती और कितनी दोस्ती बढ़ाई कि आज हमें क्या दिन देखने पड़ रहे हैं.
अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि ये शुरुआत है भारत के बुरे दिनों की, क्योंकि देश के नौजवानों को रोज़गार चाहिए. अर्थव्यवस्था बेहतर होगी तो रोज़गार और नौकरियां मिलेंगी. अगर इस तरह की पाबंदियां लगेंगे, रुकावटें पैदा होंगी तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा.
रोजगार नहीं दे पा रही सरकार
भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को अमेरिकी राष्ट्रपति ने मृत बताया है जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि "अमेरिका क्या कह रहा है उससे जरूरी ये है कि हम खुद अपना देखें, महंगाई बढ़ रही है, सरकार रोजगार नहीं दे रही. किसानों की आय दोगुनी नही हो पा रही है. किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, ट्रेड डेफिसेट चीन से क्या है? आप दूसरे देशों से मुल्कों का हिसाब देखिए.
आपके अपने लोगों की क्वालिटी ऑफ लिविंग बेहतर नहीं है. हर साल लाखों-लाख लोग भारत छोड़कर जा रहे हैं अगर अमेरिका कुछ कह रहा है तो किसी आधार पर कह रहा होगा. और ये ग्यारह साल से कौन सी दोस्ती बढ़ा रहे थे जो आज ये हमें सुनने को मिल रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















