उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर अखिलेश यादव ने सवाल का दिया ये जवाब, जताई इस बात की चिंता
जगदीप धनखड़ द्वारा उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद अजीब स्थिति पैदा हो गई है.यह इस्तीफा ऐसे वक्त में हुआ है जब संसद का मानसून सत्र चल रहा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जगदीप धनखड़ द्वारा उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने से जुड़े सवाल पर जवाब दिया. पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर चिंता जताई.
सपा चीफ ने कहा कि अगर स्वास्थ्य का मसला है तो क्या कहें. इतनी उम्र में स्वास्थ्य को लेकर हम सबको चिंता करनी चाहिए.
छांगुर के नए कनेक्शन का खुलासा, बलरामपुर में छापे के बीच चौंकाने वाले दस्तावेज जब्त़
वहीं अखिलेश के चाचा रामगोपाल यादव ने कहा कि जो इस्तीफे में लिखा है बस उतना ही पता है. परदे के पीछे क्या चल रहा है, मुझे पता नहीं.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद का कहा, 'कल ऐसा नहीं लगा कि वह बीमार हैं. कल रात जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं स्तब्ध रह गया. उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया, इसलिए मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह स्वस्थ और प्रसन्न रहें.'
वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, 'बहुत दुखद है और मुझे लगता है कि जो भी हुआ है वो सामान्य सा नहीं है. उनके जैसा अक्खड़ मिजाज का आदमी जो बीमारी की हालत में भी सदन आते थे और पूरा समय देते थे. उनका स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा सामान्य नहीं लग रहा है. कम से कम सरकार को इस पर बोलना चाहिए. सरकार चुप है. ये चुप्पी दर्शाती है कि सबकुछ सामान्य नहीं है.'
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'लगातार उनका दो दिन बाद कार्यक्रम था अगर वह अस्वस्थ होते तो पहले इस्तीफा देते या बाद में देते. तो ये बहुत बड़ा घपला है. कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना है.'
उधर, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, ' मैं उनसे कल शाम 5:30 बजे मिला था, और वह अच्छे मूड में थे उनकी एकमात्र चिंता यह थी कि किसी तरह बहस हो और सदन ठीक से चले यह बहुत चौंकाने वाला है, और सत्तारूढ़ दल को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और उन्हें वापस नियुक्त करना चाहिए.'
Source: IOCL