अजय राय बोले - 8 साल में यूपी को विनाश प्रदेश बना दिया, वक्फ संशोधन विधेयक पर भी दे दिया बड़ा बयान
UP Politics: यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा की - अगर सीएम योगी आदित्यनाथ इस प्रकार का दावा कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार अपराध बेरोजगारी महिलाओं पर अत्याचार चरम पर क्यों है.

UP Politics: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान अजय राय ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह से अपूर्ण है. विपक्ष द्वारा दिए गए सलाह और किन्हीं महत्वपूर्ण बातों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. हिंदू मुसलमान विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह बिल देश के समक्ष लाया गया है. हम जनता से जुड़े मुद्दों के समर्थन में हैं. ऐसे विषयों के नहीं.गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा - यह सीधे-सीधे गुंडई है.. उनकी मंशा हैं की हमारे पास सत्ता है बहुमत है हम करेंगे. लेकिन जो जनता से वादा किया गया था उसको कहां पूरा किया गया.
उत्तर प्रदेश को विनाश प्रदेश बना दिया - अजय राय
बीमारू राज्य से दूर कर उत्तर प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करने वाले सीएम योगी के दावे पर पलटवार करते हुए अजय राय ने कहा की - अगर सीएम योगी आदित्यनाथ इस प्रकार का दावा कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार अपराध बेरोजगारी महिलाओं पर अत्याचार चरम पर क्यों है. पुलिस रक्षक नहीं भक्षक हो चुकी है. पुलिस मारकर टांग दे रही है. हत्या को सुसाइड बोला जा रहा है. यह प्रदेश विनाश वाला प्रदेश बना दिया गया हैं. 8 साल में उत्तर प्रदेश को योगी जी ने विनाश प्रदेश बना दिया है. लखनऊ से लेकर बलिया तक जो कुछ भी हुआ है वह स्पष्ट बताता है कि प्रदेश की क्या स्थिति है.
प्रयागराज को सीएम योगी ने दी सौगात, 580 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
चुने हुए जनप्रतिनिधि पुतला फूंक रहे हैं- राय
उन्होंने कहा कि गौ हमारी माता है, वह हमेशा से ही हमारे लिए पूजनीय रही है. वह राजनीतिक विषय नहीं है. लेकिन हकीकत यह है कि बीते वर्षों में उनकी क्या स्थिति रही है यह काफी चिंताजनक है. सिर्फ 3 महीने का अगर आंकड़ा उठा लिया जाए तो वाराणसी के गौशालाओं की क्या स्थिति रही है यह सब कुछ प्रमाणित कर देगा और दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा के विधायक मंत्री और जनप्रतिनिधि पुतला फूकने और प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपनी नाकामी छुपाना चाहते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























