Farm Laws Repealed: यूपी के कृषि मंत्री ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी के फैसले पर क्या कुछ कहा?
Farm Laws Repealed: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले का समर्थन किया है.
Farm Laws Repealed: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गोंडा में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के घर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कुछ लोगों वजह से यह कानून वापस लिया है.
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पीएम मोदी ने उदारतापूर्वक इस कानून को वापस लिया है. उन्होंने आम सहमति के बाद यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि तमाम चर्चाओं के बाद भी आंदोलनकारी नहीं माने और अंत में पीएम मोदी ने ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का लगातार प्रयास कर रही है और यह आगे भी जारी रहेगा.
पीएम मोदी ने किया ये बड़ा ऐलान
बता दें कि बीते दिन राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें :-
Farm Laws Repealed: जनरल वीके सिंह ने की विवादित टिप्पणी, किसानों को 'भेड़ चाल' कहकर किया संबोधित
Farm Laws: बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत बोले- ‘मैं कृषि कानूनों के वापस लिए जाने से सहमत नहीं हूं...’