Video: श्री राम लिखा बैग लेकर पहुंचे युवक को ताजमहल में रोका! किया ऐसा दावा, वीडियो वायरल
Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल घूमने आए युवक ने आरोप लगाया कि ‘श्री राम’ लिखा बैग रखने के कारण CISF जवान ने उसे प्रवेश से रोक दिया. युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

UP News: आगरा से एक मामला सामने आया है, जहां ताजमहल घूमने आए एक युवक ने सीआईएसएफ (CISF) जवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक का कहना है कि उसके पास ‘श्री राम’ लिखा हुआ बैग था, जिसकी वजह से उसे ताजमहल में प्रवेश करने से रोक दिया गया. इस घटना का वीडियो युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया है.
बैग पर श्री राम लिखने की वजह से अंदर नहीं दिया जाने
युवक का आरोप है कि जब वह ताजमहल में प्रवेश करने पहुंचा तो सुरक्षा जांच के दौरान जवानों ने उसके बैग पर लिखा “श्री राम” देखकर उसे अंदर जाने से मना कर दिया. इस पर युवक ने आपत्ति जताई और कहा कि ताजमहल घूमने आने वाले अन्य लोगों को तो आसानी से प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन केवल उसके धार्मिक भावनाओं से जुड़े बैग को लेकर रोक लगाई गई. युवक का कहना है कि यह उसके साथ भेदभाव जैसा व्यवहार है.
View this post on Instagram
इस दौरान युवक ने वहीं खड़े होकर वीडियो बनाया और अपनी आपबीती लोगों के साथ शेयर की. वीडियो में युवक कहता है कि "क्या केवल श्री राम लिखा होने की वजह से मैं ताजमहल नहीं देख सकता? क्या यह हमारी आस्था का अपमान नहीं है?" इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे. कुछ लोग युवक का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए CISF जवान के फैसले को सही बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
फिलहाल, इस मामले पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सीआईएसएफ की ओर से यह जरूर कहा गया है कि सुरक्षा जांच के दौरान नियमों के अनुसार ही कार्रवाई की जाती है. ताजमहल एक विश्व धरोहर स्थल है और यहां हर दिन हजारों पर्यटक आते हैं, ऐसे में किसी भी तरह की गतिविधि या सामान पर सुरक्षा एजेंसियां सख्ती बरतती हैं.
युवक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कदम उठाता है और युवक के लगाए आरोपों पर क्या जवाब देता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















