आगरा में पांच साल की बच्ची के साथ मंदिर में हैवानियत, मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
Agra Rape: आगरा में एक युवक मासूम को बहला-फुसलाकर घर के पड़ोस में बने मंदिर में ले गया. बच्ची की चीख पर परिजन आ गए तो आरोपी वहां से भाग गया. घटना के बाद से बच्ची सदमे में है.

Agra News: आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक वहशी ने पांच साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोपी मासूम को बहला-फुसलाकर घर के पड़ोस में बने मंदिर में ले गया. बच्ची की चीख पर परिजन आ गए तो आरोपी वहां से भाग गया. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी में ये भी आया है कि पहले पुलिस ने युवक को मानसिक विक्षिप्त बताकार छोड़ दिया था, फिर जब वीडियो वायरल हुआ तब गिरफ्तार हुआ. उधर घटना के बाद से बच्ची सदमे में है.
18 मई की है घटना
दरअसल घटना 18 मई थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की है. पांच वर्षीय मासूम घर के पास बने मंदिर के पास खेल रही थी, तभी वहां पड़ोस का ही युवक पवित्र उर्फ पम्मी आया और मासूम को बहलाकर मंदिर के अंदर ले गया. आरोपी युवक मासूम को मंदिर के अंदर ले जाने के बाद घिनौनी हरकत को अंजाम दिया.
इस दौरान मासूम चीखने लगी तो आरोपी ने मासूम का मुंह दबा दिया. मंदिर के अंदर से मासूम की चीख की आवाज सुनकर दादी पहुंच गई. आरोपी युवक ने जब मासूम की दादी को देखा तो उठ खड़ा हुआ और भाग गया. मासूम की दादी कुछ समझ पाती जब तक आरोपी युवक भाग गया. मासूम की हालत देखकर दादी ने शोर मचाया जिसके बाद स्थानीय लोगो ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
सीसीटीवी के बाद हुई गिरफ्तारी
स्थनीय लोगों के मुताबिक पहले पुलिस ने आरोपी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया और ऐसे ही छोड़ दिया. लेकिन, सोमवार को इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें घटना रिकॉर्ड हुई है. जिसे देख हर कोई सहम गया. सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद आरोपी युवक को फिर से हिरासत में लिया गया और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. फिलहाल वीडियो का परीक्षण किया जा रहा है और बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है. इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी. वहीँ पुलिस रवैये को लेकर स्थानीय लोगों में ख़ासा आक्रोश है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























