क्या स्क्रिप्टेड था विकास दुबे का एनकाउंटर? गैंगस्टर के मारे जाने के बाद सुलग रहे सवाल
सवाल उठ रहा है कि क्या एनकाउंटर स्क्रिप्टेड था? क्योंकि विकास के जिस गुर्गे प्रभात मिश्रा गुरुवार को मारा गया था. उन घटनाओं में काफी समानताएं भी हैं.

लखनऊ: कुख्यात विकास दुबे को शुक्रवार सुबह जिस अंदाज में मारा गया, उस पर सवालिया निशान लग रहे हैं. उज्जैन टू कानपुर वाया एनकाउंटर की इस कहानी में अब कई सवाल सामने आ रहे हैं. हालांकि यूपी पुलिस सवालों का जवाब नहीं दे पा रही है. आलाकमान इस पर चुप्पी साधे बैठा हुआ है.
एबीपी गंगा सवाल करता है कि... उज्जैन में गार्ड ने निहत्था पकड़ा लिया, STF क्यों संभाल नहीं पाई? क्या विकास दुबे का एनकाउंटर पहले से तय था? कार में बिना हथकड़ी विकास दुबे को क्यों बिठाया था? विकास को चलने में दिक्कत, कैसे भागने की कोशिश की? प्रभात ने हथियार छीनने की कोशिश की थी, फिर भी सबक नहीं लिया?
अब सवाल उठ रहा है कि क्या एनकाउंटर स्क्रिप्टेड था? क्योंकि विकास के जिस गुर्गे प्रभात मिश्रा गुरुवार को मारा गया था. उन घटनाओं में काफी समानताएं भी हैं. प्रभात मिश्रा का एनकाउंटर किया गया था जबकि दावा है कि विकास दुबे का भी एनकाउंटर किया गया है. प्रभात मिश्रा ने भी पिस्टल छीनी और विकास दुबे ने भी. प्रभात के एनकाउंटर में गाड़ी पंचर हुई थी, लेकिन इसमें गाड़ी पलटी थी. दोनों ने ही भागने की कोशिश की. दोनों ही पुलिस की हिरासत में थे. साथ ही विकास और प्रभात के एनकाउंटर की जगह में समानता भी हैं.
पुलिस की इस थ्योरी के अलावा एक गाड़ी का जिक्र भी एनकाउंटर के रास्ते पर हुआ है. वो जिक्र है उस गाड़ी का जिसमें बैठाकर विकास दुबे को कानपुर लाया जा रहा था. इस सफारी गाड़ी में सवार शख्स को विकास दुबे बताया गया, लेकिन जिस गाड़ी को पलटा दिखाया गया वो गाड़ी कोई और ही है.
ये भी पढ़ें:
गाड़ी पलटने में बड़ा झोल है, सफारी में था विकास दुबे TUV 500 पलटने से कैसे घायल हुआ?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























