एक्सप्लोरर
यूपी: अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश
अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है. शराब पीने के बाद 4-5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

प्रतीकात्मक
अलीगढ़. यूपी में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है इन लोगों ने शराब नजदीकी ठेके से खरीदी थी. जहरीली शराब पीने के बाद 4-5 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जहरीली शराब से मौत की घटना लोधा थाना इलाके की है.
मरने वालों में गौतमबुद्ध नगर, मथुरा और लोधा इलाके के लोग हैं. खबर के मुताबिक, जहरीली शराब से नोएडा के एक ड्राइवर और मथुरा के एक शख्स के अलावा लोधा के पांच लोगों की मौत हो गई. डीएम ने फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:
यूपी: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की यूपी सरकार की तारीफ, कहा- प्रशंसा के योग्य हैं कुछ कदम
यूपी: 20 लोगों को अलग-अलग कंपनी की वैक्सीन लगाने पर ANM निलंबित, डॉक्टर पर भी हुई कार्रवाई
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















