UP Police में होंगी 40 हजार भर्तियां, योगी सरकार के मंत्री ने किया ये ऐलान
बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष के हमलों का सामना कर रही योगी सरकार के मंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्तियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

UP Jobs News: बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों का सामना कर रही योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही हजारों पदों पर भर्ती होगी. वित्त मंत्री ने ट्वीट किया- "यूपी पुलिस में जल्द होगी 40000 पदों पर भर्ती, चयन बोर्ड को मिला अधियाचन."
यूपी सरकार ने यह ऐलान ऐसे वक्त में किया है जब मंगलवार को ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले डेढ़ सालों में 10 लाख पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी के निर्देश पर शुरू हुई प्रक्रिया- अवनीश कुमार अवस्थी
इससे पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया था कि पुलिस विभाग में लगभग 40 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रहा है. इसमें रेडियो शाखा में 2430 पदों के लिए लिखित परीक्षा जल्द ही होगी. इसके अलावा कॉन्सटेबल और अन्य समकक्ष 26,382 पदों पर भर्ती होगी. इसके अलावा पीएसी में कॉन्सटेबल के लिए 8540, जेल वार्डन के 1582 पदों पर्ती होगी. इन सबके लिए पुलिस भर्ती और प्रोन्ति बोर्ड को अधिचायन मिल चुका है और प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.
उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चयन प्रक्रिया शुरू की गई है. 829 उपनिरीक्षकों के लिए बोर्ड को अधिचायन मिल गया है और प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























