2000 Rupee Note: दो हजार रुपये के नोट को लेकर अखिलेश यादव का केंद्र पर हमला, कहा- 'नोटबंदी के समय जन्मा खजांची रो-रो...'
2000 Rupee Currency: जालौन में एक शख्स ने अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाया लेकिन उसके पास 2000 रुपये का नोट होने की वजह से पंपकर्मी ने पेट्रोल वापस निकाल लिया. इस पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी.

UP News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा के बाद से समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साध रहे हैं. अब एक बार फिर से साल 2016 में नोटबंदी के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में जन्मे खजांची के सहारे केंद्र सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि 2000 के नोट की बंदी की खबर पर ‘नोटबंदी’ के समय जन्मा खजांची रो-रो के पूछ रहा है. मेरे साथ जन्मा मेरा ‘दो हजारी मित्र’ मुझसे क्यों छीन रहे हो? इन लोगों को किसी की दोस्ती अच्छी क्यों नहीं लगती?
वहीं जालौन में एक शख्स ने अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाया और उसने जब 2000 रुपये का नोट पेट्रोल पंपकर्मी को दिया तो उसने लेने से इंकार कर दिया. उसके बाद पंपकर्मी ने उल्टा स्कूटी से पेट्रोल निकालना शुरू कर दिया.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "जालौन में पेट्रोल भरवाकर 2000 का नोट देने पर, पेट्रोल पंप वालों ने पेट्रोल वापस निकाल लिया. अब स्कूटीवाला कह रहा है. बड़े बेआबरू होकर तेरी टंकी से हम निकले!"
2 दिसंबर 2016 को हुआ था खजांची का जन्म
गौरतलब है कि 8 नवंबर, 2016 की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की थी. इसके बाद कानपुर देहात के झींझक कस्बे में 2 दिसंबर, 2016 को खजांची के जन्म से पहले उसकी मां बैंक की कतार में पैसे लेने के लिए घंटों से खड़ी थी, जहां अचानक उसके पेट में दर्द हुआ और उसने वहीं बच्चे को जन्म दे दिया.
अखिलेश यादव ने खजांची रखा था बच्चे का नाम
ऐसे में विपक्षी पार्टियों ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. सबसे ज्यादा दिलचस्पी उस वक्त के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिखाई. अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से संपर्क किया और उसे डोडा की आर्थिक सहायता दी. साथ ही बच्चे का नाम खजांची रख दिया.
खजांची की मां ने दिया सरकार को ये सुझाव
वहीं कुछ दिन पहले ही 2000 रुपये के नोट बंद होने पर खजांची की मां ने भी सरकार को अपना सुझाव दिया था. उन्होंने कहा था कि जिस तरह मैंने बीते नोटबंदी में लंबी लाइन लगने के दौरान अपने बच्चे को जन्म दिया था, जिसमें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा था. सरकार इसका ध्यान दें कि ऐसा फिर से किसी महिला के साथ न हो पाए.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में सपा करेगी कांग्रेस से गठबंधन? जानें- किस तरह BJP को रोकने के लिए बन रहा प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























