एक्सप्लोरर
कोरोना वायरस की चपेट में योगी कैबिनेट के एक और मंत्री, अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव
योगी कैबिनेट की मंत्री कमला रानी वरुण और चेतन चौहान का कोरोना से निधन हो गया था.

लखनऊ. कोरोना वायरस अब तेजी से योगी कैबिनेट को अपनी चपेट में ले रहा है. कैबिनेट मंत्री अतुल गर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंत्री अतुल गर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी है. अतुल गर्ग ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बतादें कि यूपी में कोरोना के कारण अब तक दो मंत्रियों की जान जा चुकी है. योगी कैबिनेट की मंत्री कमला रानी वरुण और चेतन चौहान का कोरोना से निधन हो गया था. दो हफ्ते में दो मंत्रियों की मौत बतादें कि दो दिन पहले की प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का कोरोना के कारण निधन हो गया था. दरअसल, बीते महीने 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में दाखिल करवाया गया था. 73 वर्षीय चेतन चौहान ने रविवार को अंतिम सांस ली. उनका एक गुर्दा प्रभावित हो गया था. जिसके बाद ऑर्गन फेल्योर के चलते उनकी मृत्यु हुई. 2 अगस्त को हुआ था कमला रानी वरुण का निधन चेतन चौहान से पहले योगी सरकार की एक और मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना के कारण 2 अगस्त को निधन हो गया था. कमला रानी का लखनऊ स्थित एसपीजीआई में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. कमला रानी यूपी की प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं. कमला रानी को 2017 में घाटमपुर सीट से विधायक चुना गया था. वह 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित हो गई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा गया. 24 घंटे में सामने आए 4186 नए केस वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,186 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना के कारण 69 और लोगों की मौत हो गई है. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,515 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,186 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी 50,893 मरीजों का इलाज चल रहा है. ये भी पढ़ें:
यूपी में खतरनाक हो रहा कोरोना, दो हफ्ते में दो मंत्रियों की मौत से सहमा प्रदेश
यूपी में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में सामने आए 4186 नए केस, 69 लोगों की हुई मौत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















