एक्सप्लोरर
झारखंड में सेप्टिक टैंक में उतरे छह लोगों की जहरीली गैस के कारण मौत
पुलिस ने बताया कि सभी छह लोगों की टैंक के अंदर जहरीली गैस के कारण मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने टैंक को खोलकर शवों को बाहर निकाला.

प्रतीकात्मक फोटो
देवघर: झारखंड के देवघर जिले में रविवार को एक सेप्टिक टैंक के अंदर उतरे छह लोगों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने बताया कि रविवार सुबह एक व्यक्ति के घर में सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए दो मजदूर इसमें उतरे थे. जब वे नहीं लौटे तो घर के मालिक के दो बेटे टैंक में घुसे.
पुलिस ने बताया कि उन चारों के नहीं लौटने पर घर के मालिक ने शोर मचाया जिसके बाद दो पड़ोसी टैंक के अंदर गए. पांडेय ने कहा, "सभी छह लोगों की टैंक के अंदर जहरीली गैस के कारण मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने टैंक को खोलकर शवों को बाहर निकाला."
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















