अप्रैल में ही झुलस गया राजस्थान, बाड़मेर में 26 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, गर्मी से कब मिलेगी राहत?
Heat in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी अप्रैल के महीने से ही शुरू हो गई है. राजस्थान के कई इलाक़ों में तापमान 40 के पार चला गया है, हालांकि मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

Rajasthan Weather News: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. राजस्थान में जैसे ही अप्रैल का महीना का शुरू हुआ, गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया. राजस्थान के कई इलाक़ों में तापमान 40 के पार चला गया है. रविवार को राजस्थान के सरहदी ज़िले बाड़मेर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. हालांकि आगामी एक दो दिन में इससे कुछ राहत मिल सकती है.
बाड़मेर में 26 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
यह 26 साल में पहली बार था जब बाड़मेर में अप्रैल महीने में तापमान इतना चला गया. इसी बीच मंगलवार को मौसम केंद्र जयपुर ने थोड़ी राहत की ख़बर दी है मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में भीषण गर्मी का दौर आगामी 24 घंटे तक जारी रहने की संभावना है. हालांकि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 11 अप्रैल को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
बारिश के असर से तापमान में गिरावट
इसके अनुसार, आंधी बारिश के असर से इस दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा भीषण गर्मी से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. वहीं 14-15 अप्रैल से पुनः तापमान में बढ़ोतरी होने तथा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का एक और दौर शुरू होने की संभावना है. बीते चौबीस घंटे में राज्य में बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने बाड़मेर जिले के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 6 अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में हीटवेव की चेतावनी दी गई है. ऐसे में सबके मन में सवाल है कि आखिर गर्मी से कब राहत मिलेगी. जयपुर मौसम विभाग ने गर्मी से राहत मिलने को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.
यह भी पढें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















