Video: 'बचाओ-बचाओ’ चीखती रही बहु, छत से पत्थर मारती रही सास, ये वीडियो आपको अंदर से हिला देगा!
Viral Video: राजस्थान के पाली जिले के रोहट कस्बे से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पर एक सास ने अपनी बहु और पोती को घर से बाहर निकाल दिया और फिर छत से उन पर पत्थर से वार करने लगी.

Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले के रोहट कस्बे में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. यहां एक मां और मासूम बेटी पर सास ने छत से पत्थर बरसाकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया और घर पर ताला जड़ दिया. इस घटना ने पूरे इलाके में हंगामा मचा दिया है और लोग इसे लेकर गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सास लगातार पत्थर से वार करती रही
यह मामला 14 अगस्त को सामने आया है, जब एक विवाहिता अपनी ढाई साल की बेटी के साथ ससुराल पहुंची. महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे और उसकी बेटी को घर में घुसने नहीं दिया. जब वह घर का ताला तोड़ने की कोशिश कर रही थी तो उसकी सास छत पर चढ़ गई और पत्थर बरसाने लगी. इस दौरान महिला और उसकी बेटी बुरी तरह से चीखती रही, लेकिन सास नहीं मानी वो लगातार पत्थर से वार करती रही. महिला और उसकी बेटी सड़क पर रो रही थी चिल्ला रही थी, लेकिन उसके बाद भी सास को दया नहीं आई.
'बचाओ..’ चीखती रही बहु, पत्थर मारती रही सास...#राजस्थान पाली जिले के रोहट कस्बे में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक मां अपनी मासूम बेटी के साथ ससुराल पहुंची तो सास ने उन पर छत से पत्थर बरसाकर बाहर निकाल दिया और घर पर ताला जड़ दिया. बच्ची की चीखें और मां के… pic.twitter.com/F6Hdaq69tt
— PRIYA RANA (@priyarana3101) August 17, 2025
लोगों ने सास के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की
घटना के बाद महिला गुरुवार को पाली के SP ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. उसने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसे और उसकी बेटी को घर में नहीं घुसने दे रहे हैं. महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसे और उसकी बेटी पर पत्थर भी बरसाए. इस मामले में रोहट थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
महिला ने बताया कि उसकी शादी कुछ साल पहले हुई थी और उसके बाद उसकी एक बेटी पैदा हुई. ससुराल पक्ष को बेटा चाहिए था, जिसकी वजह से वे उसे और उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे. महिला का कहना है कि उसे कई बार ससुराल से निकालने की धमकी दी गई थी, लेकिन इस बार सास ने हिंसा का सहारा लिया. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सास के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























