गुटबाजी को लेकर वसुंधरा राजे ने BJP नेताओं को दी बड़ी सलाह, कहा- 'अगर मदन राठौड़...'
Vasundhara Raje News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीजेपी नेताओं से गुटबाजी छोड़कर एकजुट होने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी.

Vasundhara Raje News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बड़ी अपील की है. उन्होंने पार्टी संगठन की मजबूती के लिए सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं से कहा है कि गुटबाजी छोड़ दें, एकजुटता और एकमुखता दिखाएं.
वसुंधरा राजे ने शनिवार (22 फरवरी) को मदन राठौड़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह अपील की.
'संगठन को अच्छे तरीके से जमीन पर लाना होगा'- राजे
वसुंधरा राजे ने कहा, ''हमारी भी जिम्मेदारी है कि अगर मदन राठौड़ का कार्यकाल हमें सफल बनाना है तो फिर हमें गुटबाजी को छोड़कर एकजुट और एकमुख होकर साथ चलना होगा. तभी हम संगठन को जमीन पर अच्छे तरीके से ला सकेंगे.''
गौरतलब है कि बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शनिवार को औपचारिक रूप से राजस्थान इकाई के अध्यक्ष चुन लिए गए. उन्हें पिछले साल जुलाई में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
'पूरा राजस्थान हमारा परिवार बन जाएगा'- वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे ने आगे कहा, ''राजस्थान का मिजाज अलग ही है. उस मिजाज को समझकर हम अगर जमीन पर उतरते हैं तो मुझे विश्वास है कि जिस तरीके से इस बीजेपी परिवार को सींच कर इतना बड़ा हम लोगों ने बना दिया है वैसे ही राजस्थान प्रदेश हमारा पूरा परिवार बन जाएगा.''
वसुंधरा राजे ने मदन राठौड़ को दी यह सलाह
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सदैव पार्टी को आगे रखा है. उन्होंने राठौड़ से अपनी नयी टीम में उन कार्यकर्ताओं को शामिल करने की सलाह दी जो काबिल और जिम्मेदार हों और वैचारिक तरीके से पार्टी का ध्यान रखते हुए अपने क्षेत्र में काम को आगे बढ़ाएं.
यह भी पढ़ें: 'आने वाले 3 साल बेहद महत्वपूर्ण', मदन राठौड़ के BJP अध्यक्ष चुने जाने पर बोले गजेंद्र सिंह शेखावत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























