PM Modi in Rajasthan: उदयपुर पहुंचे PM मोदी का BJP सांसद और विधायकों ने किया स्वागत, भीलवाड़ा हुए रवाना
Udaipur News: कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1.50 बजे PM Narendra Modi फिर उदयपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से 1.55 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. वे यहां 5 मिनट रुकेंगे.

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ढाई माह बाद एक बार फिर शनिवार यानी आज मेवाड़ की धरा पर कदम रखा है. यहां से पीएम मोदी भीलवाड़ा जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए. उदयपुर (Udaipur) के डबोक एयरपोर्ट पर पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे. उनके स्वागत में चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सहित अन्य बीजेपी पदाधिकारी मौजूद थे. सभी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा (Bhilwara) के लिए रवाना हुए. बता दें कि 31 अक्टूबर को पीएम मोदी उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में स्थिति आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था के धाम मानगढ़ आए थे, जहां उनकी सभा हुई थी.
इस कार्यक्रम में जा रहे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी उदयपुर एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से सुबह करीब 10.30 बजे आए और यहां से भीलवाड़ा जिले के आसींद के मालासेरी डूंगरी के लिए उड़ान भरी. पीएम मोदी आसींद में भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. उनके कार्यक्रम के अनुसार 1.50 बजे वे फिर उदयपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से 1.55 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम उदयपुर एयरपोर्ट पर 5 मिनट के लिए रुकेंगे.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री के आने पर सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस सहित अन्य एजेंसियां तैनात रहीं. यही नहीं मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए रवींद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के ह्रदय रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ सहित अन्य डॉक्टर लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के साथ एयरपोर्ट पर तैनात रहे. वहीं एयरपोर्ट पर टर्मिनल के अंदर यात्रियों के परिजनों सहित अन्य को लगी रोक के तहत अंदर नहीं जाने दिया गया. यात्रियों को लेने और छोड़ने आने वाले लोगों को प्रवेश और प्रस्थान गेट तक ही आने की अनुमति रही.

