Udaipur: रेप के आरोपी ने थाने में काटा गला, कहा- 'मैं निर्दोष हूं, लड़की ही मुझे भगाकर ले गई थी'
Rajasthan Crime: आरोपी युवक के खिलाफ लड़की के परिवार ने अपहरण का केस दर्ज कराया. पुलिस जांच में जुटी और दोनों को गुजरात से पकड़कर लाई. इसके बाद लड़की ने बयान में युवक पर किडनैप और रेप के इल्जाम लगाए.

Udaipur News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के राजतालाब थाने से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रेप के आरोपी ने शौचालय जाकर खुद का गला काट लिया. जब घायल अवस्था में उसे हॉस्पिटल लेकर जाया गया तो उसने सुसाइड करने की वजह बताई और नाबालिग लड़की पर ही आरोप लगाए. आरोपी ने बताया कि जिस लड़की ने उसके खिलाफ रेप केस दर्ज कराया है, वही उसे भगाकर ले गई थी.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी ने किस धारदार चीज से अपना गला काटा. एसपी राजेश मीणा ने मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं.
थाने में क्या हुआ था?
दरअसल, आरोपी युवक के खिलाफ नाबालिग लड़की के परिवार ने किडनैपिंग का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई और युवक के साथ लड़की को गुजरात से बरामद किया और वापस लेकर आई. नाबालिग के बयान दर्ज करने के लिए जब पुलिस ने सवाल किए तो उसने बताया कि आरोपी लड़के ने उसे किडनैप कर उससे रेप किया है. इसके बाद पुलिस ने अपहरण के साथ दुष्कर्म की धारा बढ़ाई और लड़के को अरेस्ट कर लिया.
इसके बाद आरोपी को थाने में बंद कर दिया गया. थोड़ी देर बार उसने टॉयलेट जाने की बात कही, वहां तैनात कांस्टेबल उसे शौचालय में लेकर गया. शौचालय से बाहर आने में लड़के को बहुत समय लग रहा था, लेकिन जब वह बाहर आया तो खून से लथपथ था और गिर गया. उसके गले से काफी खून बह रहा था, जिसे देखकर थाने में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद तत्काल रूप से आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ. डॉक्टर्स ने उसके गले में दो टाके लगाए और फिर कोर्ट के आदेश पर पुलिस उसे वापल जेल ले गई.
'मैं नहीं वो भगाकर ले गई थी'
थानाधिकारी रामरूप ने बताया कि आत्महत्या की कोशिश करने का कारण जानने के लिए पुलिस ने आरोपी से कई सवाल किए. आरोपी ने बताया कि लड़की को भगाने का आइडिया उसका नहीं था, बल्कि लड़की खुद उसे भगाकर ले गई थी. आरोपी लड़के ने बताया कि वह भागने के लिए तैयार नहीं था, जिसपर लड़की ने सुसाइड करने की धमकी दी.
लड़के ने बताया कि नाबालिग लड़की ने उसे धमकी दी थी कि घरवाले उसकी शादी कराना चाहते हैं. अगर लड़के ने उसके साथ भागकर शादी नहीं की, तो वह सुसाइड कर लेगी. इस बात से डरकर युवक उसे गुजरात ले गया, जहां पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और फिर लड़की पलट गई.
यह भी पढ़ें: Chittorgarh Crime News: चित्तौड़गढ़ में बदमाशों ने बीजेपी नेता के बेटे को मारी आठ गोलियां, मौके पर ही मोत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















