Udaipur: एसीबी टीम की कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया NHIDCL का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर
उदयपुर में एसीबी ने रिश्वतखोरी के बड़े मामले का खुलासा किया है. एसीबी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर युगदत्त विदुवा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एक्सईएन 13 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था.

Udaipur ACB Department: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने मंगलवार सुबह रिश्वतखोरी के बड़े मामले का खुलासा किया. जिसमें आरोपी को 13 लाख रुपए रिश्वत के साथ दबोचा गया है जो करोड़ों रुपए की लागत से काम को सुचारू रूप से चलने देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था. एसीबी ने पाली में राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर युगदत्त विदुवा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एक्सईएन यह राशि राष्ट्रीय राजमार्ग नं-8 ब्यावर-गोमती सेक्शन में पैकेज-2 पर हो रहे काम में कोई रुकाबट नहीं डालने और बिल पास करने की एवज में ले रहा था.
कितनी मांगी रिश्वत
एसीबी एसपी राजीव पचार ने बताया कि उदयपुर के सूर्यनगर सवीना निवासी विमल कुमार ने एसीबी कार्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम के एक्सईएन युगदत्त विदुवा के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. शिकायत में बताया था कि परिवादी की कम्पनी द्वारा किये जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग नं-8 ब्यावर-गोमती सेक्शन में पैकेज-2 के 188 करोड़ 44 लाख के कार्यों को निर्बाध रूप से चलने देने और 75 लाख रुपये की हैण्ड रिसिप्ट (एचआर) रिलीज करने की एवज में पाली में एक्सईएन यज्ञदत्त 13 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है.
परिवादी ने यह भी बताया कि इसी काम की एवज में एक्सईएन पहले एप्पल कंपनी का एक लैपटॉप भी ले चुका है. अब रिश्वत के 13 लाख रुपये नहीं देने पर हमें परेशान किया जा रहा है.
एसीबी ने सत्यापन कर दबोचा
एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया है. पुष्टि होने पर एसीबी डीएसपी हेरंब जोशी के नेतृत्व में एसीबी इंस्पेक्टर हरिशचंद्र सिंह ने ट्रेप कार्यवाही की और एक्सईएन यज्ञदत्त विदुवा को 13 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ट्रेप कार्रवाई के बाद एसीबी टीमें एक्सईएन के जयपुर में गणेश विहार, रिद्धिसिद्धि गोपालपुरा बाईपास स्थित निवास और पाली स्थित निवास की तलाशी ले रही है. एक्सईएन ने पूर्व में जो एप्पल कम्पनी का लेपटॉप मैकबुक परिवादी से लिया था वह भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Jodhpur News: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 40 कपल ने कोर्ट से मांगी सुरक्षा, पढ़ें चौंकाने वाली खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















